मांगलिया में व्यापारी और तोल कांटे के गठजोड़ का सनसनीखेज मामला

मांगलिया में अनाज व्यापारी और तोल कांटे के गठजोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। व्यापारी ने तोल कांटे वाले से सेटिंग कर किसान की गेहूं की ट्राली में ढाई क्विंटल कम करवा दिए। पर किसान की सतर्कता से उसकी चोरी पकड़ी गई। व्यापारी और तोल कांटे वाले की बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है। किसान ने पुलिस को मामले में शिकायत की है।

मांगलिया में व्यापारी और तोल कांटे के गठजोड़ का सनसनीखेज मामला

·         व्यापारी ने तोल कांटे के कर्मचारी से सेटिंग कर कम करवा दिए ढाई क्विंटल गेहूं

·         हिंगोनिया के किसान की ट्राली में मार दी डंडी, किसान की सतर्कता से हुआ खुलासा

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेवटर्क, इंदौर। Indore News.

मामला ग्राम हिंगोनिया का है। यहां के किसान मेहरबान सिंह से मांगलिया के अनाज व्यापरी अशोक राठौर ने गेहूं खरीदा था। व्यापारी घर-घर जाकर अनाज खरीदता है। किसान गेहूं की ट्राली भरवाकर तोल कांटा करवाने के लिए उसके साथ आया। मांगलिया रोड पर अशोक राठौर ने द्वारिका तोल कांटे पर वजन करवाया। तोल कांटे वाले कर्मचारी से सेटिंग कर ढाई क्विंटल की डंडी मार दी।

ऐसे पकड़ा गया मामला

किसान मेहरबान सिंह ने मांगलिया पहुंचने के पहले एक अन्य तोल कांटे पर पहले ही ट्राली का वजन करवा लिया था। जब द्वारिका तोल कांटे पर ढाई क्विंटल कम निकला तो व्यापारी अशोक राठौर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए उसने उस समय तो कुछ नहीं कहा, ट्राली खाली करवा दी। इसके बाद खाली ट्राली का वजन करवाने दोबारा द्वारिका तोल कांटे पर गया। उसके साथ अशोक राठौर का पुत्र भी था।

वहां तोल कांटे पर बैठे दो लड़कों से जब इस बारे में पूछा तो उनमें से एक भाग गया, लेकिन दूसरे को उन्होंने पकड़ लिया। उसने सारी बात उगल दी। इसके बाद किसान और उसका पुत्र उस लड़के और अशोक के पुत्र को मांगलिया चौकी ले आए। हालांकि पुलिस ने नाबालिग होने के कारण दोनों को छोड़ दिया और किसान से आवेदन ले लिया।

ऑडियो क्लिप में है ढाई क्विंटल मारने का जिक्र

तोल कांटे से पकड़े गए लड़के के फोन से व्यापारी और उस लड़के के फोन कॉल की ऑडियो क्लिप किसान ने निकलवा ली। उसमें साफ सुना जा सकता है कि व्यापारी, उस लड़के से कह रहा है कि ढाई क्विंटल मारना है। लड़के ने शंका जाहिर की कि किसान कहीं और वजन तो नहीं करवा लेगा, तो व्यापारी ने कहा कि सीधा आदमी है, कहीं नहीं करवाएगा, ढाई क्विंटल कम कर दो।

इस तरह कितना अनाज मार देता होगा...

इस मामले में भारतीय किसान संघ के महानगर उपाध्यक्ष और तहसील प्रभारी दिलीप मुकाती का कहना है कि अशोक राठौर किसानों के घर से माल खरीदता है और बाजार भाव से दस-बीस रुपए ऊपर देता है, इसलिए किसान बेच देते हैं। इस बार भी हर दिन 10-12 ट्राली माल खरीद रहा है। ऐसे ही हर ट्राली में दो-ढाई क्विंटल की हेरफेर कर, दिन भर में 40-50 हजार का माल मार देता होगा। पिछले साल भी गेहूं के ट्राले में 70 क्विंटल की हेर-फेर कर दी थी। तोलकांटे की गड़बड़ी बताकर छूट गया था।

करेंगे सीएम और कलेक्टर से शिकायत

व्यापारी अशोक राठौर का यह रोज का काम प्रतीत होता है। पुलिस को आवेदन दिया गया है। व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। मामले में सीएम और कलेक्टर को भी शिकायत की जाएगी।

- दिलीप मुकाती, भारतीय किसान संघ के महानगर उपाध्यक्ष और तहसील प्रभारी

मामले की जांच चल रही है...

व्यापारी अशोक राठौर द्वारा तोल कांटे में गड़बड़ी किए जाने संबंधी आवेदन किसान मेहरबान सिंह ने दिया है। आवेदन की जांच कर, दोषियों के खिलाफ वैधानिक और उचित कार्रवाई की जाएगी।

- अजय गुर्जर, टीआई शिप्रा