भूलकर भी ना जाएं बायपास
अगर आप शनिवार और इतवार को बायपास पर घूमने के लिए जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान
द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
घुम्मक्कड़ों की पसंद बनते जा रहे इंदौर शहर के बायपास पर अक्सर शनिवार और इतवार को घुम्मकड़ों की भीड़ लग जाती हे , कुछ लॉन्ग ड्राइव के लिए यहां आते हैं तो कुछ तेज गति से वाहन दौड़ाने के लिए ! पिछले कुछ सालों में बारिश के मौसम में भुट्टे खाने वाले परिवार भी अक्सर इसी बायपास पर देखे जाते हैं ! जिस बायपास पर भारी-भरकम ट्रकों और बसों की लगातार आवाजाही बनी रहती हे वहीं पर इंदौर के युवाओं और युवतियों की टोलियां और कई परिवारों को भी देखकर आश्चर्य होता हे ! अक्सर सप्ताह अंत में इस ३७ की.मि. सड़क पर बेमतलब वाहनों की लम्बी कतार देख समझ ही नहीं आता के आखिर इस सड़क पर इतनी भीड़ क्यों हे ?
दरअसल शहर के यातायात को सुगम करने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शहर के बाहर बायपास बनाया था , लेकिन आज इसी बायपास पर लगातार किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती हे ! बेशक NHAI का उद्देश्य शहर की भीतर यातायात को सुगम और लम्बी दुरी पर जाने वाले बड़े वाहनों को बिना गतिरोध शहर के बाहर सुगम सड़क उपलब्ध कराना था ,लेकिन पिछले कुछ वर्षों में दोनों ओर घनी आबादी भी बसने लगी हे ,सड़क के दोनों ओर कई बड़े मेरिज गार्डन ,बड़ी बड़ी होटलें और रेस्तरां भी खुलने लगे हे ! सीधी सड़क होने से कई युवा इस पर तेज़ गति से वाहन चलाते भी अमूमन दीख ही जाते हैं ! शुरुआत में तो यह सीधी सड़क हुवा करती थी लेकिन बढ़ते दबाव को देखते हुए बाद में इसमें कुछ फ्लाईओवर का निर्माण भी कर दिया गया ,लेकिन तक़रीबन १० फ्लाईओवर में सिर्फ ४ ही ऐसे फ्लाईओवर रखे गए जिन्हे व्हीकल अंडर पास कहा गया जिसमे से बड़े ट्रक्स और बसें निकल सकती हे ! बाकि पर मात्र केटल अंडरपास और पेडेस्ट्रियन अंडरपास रहने दिया गए , जो सिर्फ पैदल या पशुओं के लिए रखे गए ! अब हालत यह हे की PUP और CUP के अंदर से भी बड़ी गाड़ियां पास होने की कोशिश करती हे ! जिसके कारण सर्विस रोड पर किलोमीटर तक जाम लग जाता हे ! सोने पे सुहागा तब होता जब तफरी करने आये लोग भी बेतरतीब गाड़ियां इनके बीच फंसा देते हे ! जब से बायपास के दोनों और मदिरालय बना दिए गए हालात और भी नाज़ुक होने लगे हैं !
बेशक जिला प्रशासन ने कुछ महीने पूर्व सड़क के दोनों और कंट्रोल एरिया घोषित कर पक्के निर्माण पर रोक लगा दी लेकिन अभी भी क्रासिंग की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा ! एक साइड से दूसरी साइड जानने वालों को घंटों सर्विस रोड पर ट्रैफिक जाम की परेशानी भोगना पड़ रही हे ! ट्रैफिक पुलिस ने भी अंडरपास पर सिपाही तैनात किये हुए ह लेकिन समस्या का हल ये नहीं ! जब तक कोई स्थाई हल नहीं होता प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था पर जोर देना ही होगा !