मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव ,कांग्रेस की विधि टीम ने संभाला मोर्चा
मध्य प्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग जिला इंदौर द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में अभिभाषकों की सहभागिता एवं दायित्व के विषय में बैठक
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
बैठक में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े वरिष्ठ अभिभाषक जय हार्डिया ( स्टेट बार मेंबर) अजय बगड़िया (अध्यक्ष मध्य प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस) सुनील गुप्ता (स्टेट बार मेंबर) सौरभ मिश्रा, जीपी सिंह (सचिव हाई कोर्ट बार) घनश्याम गुप्ता (सचिव इंदौर जिला बार) अक्षय बम (सचिव आल इंडिया प्रफेशनल कांग्रेस ), प्रमोद द्विवेदी बतौर अतिथि उपस्थित थे !
अतिथियों द्वारा इस विषय पर सारगर्भित उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया ! कार्यक्रम में कमलनाथ की अध्यक्षता वाली मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर ने भी अपने विचार रखे !
क्या हे अभिभाषकों के लिए कांग्रेस के वचन पत्र में
- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना
- अभिभाषाको की गंभीर बीमारियों एवं दुर्घटना के इलाज हेतु सहायता राशि में वृद्धि
- सभी बार कार्यालय में सुविधा विस्तार,फंड एवं बिजली के बिल का भुगतान शासन की ओर से किया जाना
- नोटरियों की नियुक्ति हेतु 100 बिंदु रोस्टर लागू किया जाना
- नवागत विधि व्यवसाय अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड दिया जाना
इस बैठक में विधि विभाग इंदौर जिले की कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र भी अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए ! कार्यक्रम का आयोजन विधि विभाग के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार पाठक ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन स्टेट महासचिव लोकेश मेहता द्वारा किया गया ! कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी अर्पित यादव के साथ महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी अपूर्वा शुक्ला , द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया ! कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा एवं महिला अभिभाषकों द्वारा भाग लिया गया !