रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 10 वीं   और 12 वीं   का परिणाम घोषित 

जो विद्यार्थी मध्य प्रदेश मा. शि बोर्ड के 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं उन्हें एक और मौका देने के उद्देश्य से वर्ष 2016 में जारी की गई थी योजना

रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 10 वीं   और 12 वीं   का परिणाम घोषित 

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

कल मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया गया  ! कक्षा 12वीं में 56894  विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे जिसमें से 23350  विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए , यानी परीक्षा परिणाम 41.04%  रहा !  इसमें से 3499  परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए !

वही दसवीं में 77449  विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें से सिर्फ 17948  परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए अर्थात परीक्षा परिणाम केवल 23.17%  रहा !  मात्र 1009  विद्यार्थी ही प्रथम श्रेणी में स्थान पा सके ! 

उक्त परीक्षा में जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए वह दिसंबर 2022 में होने वाली रुक जाना नहीं तृतीय अवसर की परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण दोबारा करा सकते हैं ! जो विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाए थे वह भी द्वितीय अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इन्हें केवल एक ही अवसर उपलब्ध होगा !