इंदौर वन विभाग में 75 लाख की कथित गड़बड़ी का आरोप, लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत
इंदौर वनविभाग के अधिकारीयों के खिलाफ शिकायत ,बड़े पैमाने पर हो रहे तथ्य उजागर ,सम्बंधित अधिकारी पर पहले भी लग चुके आरोप ,हर स्तर पर अधिकारी को बचाने का खेल शुरू ,एक्सपोज़ लाइव की टीम जब अधिकारी से बात कर मौके पर पहुंची,अधिकारी वहां से हुए नदारद
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
भागीरथपुरा इलाके में 6000 पौधों के फर्जी रोपण और रखरखाव में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि वन विभाग द्वारा 2021 से 2024 तक कुल 75 लाख रुपये खर्च दिखाए गए, जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि:
2021 में 6000 पौधे लगाने के लिए 45 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया।
2022 में पौधों को पानी देने और सुरक्षा पर 13 लाख रुपये खर्च किए गए।
2023 और 2024 में मात्र 20 दिनों की सिंचाई के लिए क्रमशः 10 लाख और 6 लाख रुपये का खर्च बताया गया।
हालांकि, शिकायतकर्ता का दावा है कि क्षेत्र में लगाए गए पौधों में से केवल 300 पौधे ही जीवित हैं। बाकी के पौधे या तो नहीं लगाए गए या मर चुके हैं !शिकायत में अधिकारियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भारी अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के साथ विभिन्न दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं। मौके से नदारद हुए अधिकारी
जब एक्सपोज़ लाइव टीम अधिकारी से बात कर उनका पक्ष जानने के लिए मौके पर पहुंची ,पहले तो पूरा सहयोग करने की बात कही गयी ,लेकिन वहां पहुँचते ही सम्बंधित अधिकारी वहां से गायब हो गयी और अपनी पहुँच बताकर धमकी भी दी गयी ,वहां से टीम को किसी और स्थान पर आ कर मामला समझने की बात कह कर बात को टाल दिया जाता रहा ,एक्सपोज़ लाइव दस्तवेजों का लगातार संग्रहण कर रहा हे ,जल्द ही बड़ा खुलासा मामले में किया जायेगा !