फर्जी नोटरियों के सहारे अवैध कब्ज़े के खेल फिर शुरू

एक तरफ बड़े भूमाफियों पर प्रशासन लगातार नकेल कसते जा रहा हे वही अब गुर्गे सक्रीय होने लगे हैं,फ़र्ज़ी कूटरचित दस्तावजों के सहारे भोले भाले प्लॉटधारकों की अनुपस्थति का फायदा उठा कर प्लॉटों पर कब्ज़े करना शुरू हो गए हैं !

फर्जी नोटरियों के सहारे अवैध कब्ज़े के खेल फिर शुरू

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ इंदौर 

गुरु नगर कॉलोनी वार्ड 30 में ऐसी ही घटना सामने आई है। हरिकिशन जायसवाल नामक व्यक्ति ने श्री राम जिम के पीछे स्थित एक प्लॉट पर अवैध कब्जे की कोशिश की। उसने वहां एक बोर्ड लगाकर खुद को प्लॉट का मालिक घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इससे पहले प्लॉट पर खंभे गाड़े गए थे, और अचानक एक दिन बोर्ड गाड़ दिया गया।

शिकायतों के बाद खुद पार्षद प्रतिनिधि कब्ज़ा हटाने पहुंचे थे ,लेकिन एक ही प्लाट पर 2 अलग अलग नोटरी सामने आयी ,जबकि वास्तविक मालिक कही और हे ,वहीँ मालिक की 3 बेटियां भी हैं जो विदेश में रहती हे ! इन्ही का फायदा उठा कर छुटभैये गुर्गे ऐसी हरकतों को अंजाम दने में लगे हैं ! कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि इस तथाकथित 'मालिक' को पहले कभी किसी ने नहीं देखा। वास्तविक मालिक के परिचित महेश चंद त्रिवेदी ने बताया किया कि प्लॉट वर्षों पहले खरीदा गया था और इसके दस्तावेज़ और गवाह सब मौजूद हैं।महेश चंद त्रिवेदी ने कहा, "यह पहली बार है जब कोई व्यक्ति खुद को प्लॉट का मालिक बताकर आया है।" उन्होंने यह भी बताया खरीदते वक़्त  इस प्लॉट के दो गवाह भी मौजूद हैं !

1. गोपाल जोशी, खजराना निवासी और सदाशिव जोशी के पुत्र।

2. देवनारायण पिता रामकृष्ण, जो आज भी इस खरीद की पुष्टि कर सकते हैं।

 जमीन के मामलों में फर्जी दस्तावेज़ बनाना आसान है और अब यह खेल गुर्गों द्वारा लगातार खेला जा रहा हे बेशक इन्हे कानूनी रूप से सिद्ध करना मुश्किल होता है लेकिन तब तक गुर्गे बड़ा खेल कर जाते हैं और आगे प्लाट किसी और को बेच जाते हैं ! 

जब हरिकिशन जायसवाल द्वारा लगाए गए बोर्ड पर लिखे नंबर पर संपर्क किया गया, तो खुलासा हुआ कि उसने यह प्लॉट किसी दलाल के जरिए खरीदा था। न तो उसके पास कोई दस्तावेज़ है, न यह जानकारी कि उसने यह प्लॉट किससे खरीदा। यहां तक कि कब्जा किसने दिया, इसका भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं है।

"शिकायत मिलने के बाद मेरे द्वारा मौके पर कब्ज़ा रुकवाने की कोशिश की गयी थी उक्त प्लाट के 2 अलग अलग दस्तावेज सामने भी आये"!  मनीष गागोरे (भाजपा नेता)