इंदौर विकास प्राधिकरण तत्काल हो भंग : भारतीय किसान संघ
वर्ष २०१६ में किसान आंदोलन के समय से उठ रही मांग, अब ग्रामीण क्षेत्र का अलग मास्टर प्लान बनाने की मांग भी उठ रही
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
भारतीय किसान संघ द्वारा 15 सितम्बर (गुरूवार ) दोपहर 12 बजे इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व जिलाधीष के नाम ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे बड़ी संघ्या में किसान मौजूद रहेंगे ! दरअसल किसानों को आ रही समस्याओं पर लगातार शासन प्रशासन अनदेखी कर रहा हे जिसके कारण किसानों में अत्यधिक रोष उतपन्न होने लगा हे ! प्राधिकरण द्वारा फिर से विकास के नाम भूमियों का अत्यधिक अधिग्रहण करने की तैयारी शुरू कर दी गयी हे जिसका किसान लगातार विरोध भी कर रहें हैं ! प्राधिकरण की गलत रीती निति और शासन की लगातार अनदेखी आने वाले समय में सरकार के लिए मुसीबत बनती दीख रही हे ,अंदर ही अंदर किसान उद्वेलित हो रहा हे ! प्राधिकरण द्वारा आज तक किसानों को भूमियों का मुआवज़ा नहीं दिया गया ,या फिर योजना खत्म होने के बाद भी भूमियां नहीं छोड़ी गयी और उन पर अवैध निर्माण प्राधिकरण के अधिकारीयों द्वारा करवा दिए गए जिस पर किसी भी प्राधिकरण बोर्ड द्वारा कभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी ! इन्ही सब प्रमुख बातों को लेकर ज्ञापन देने की तैयारी शुरू हो गयी हे ! संघ के महानगर अध्यक्ष दिलीप मुकाती ने बताया की ज्ञापन की प्रमुख मांगें यह होंगी :
• इंदौर नगर सीमा से लगे गांवो में विकास योजनाओ के नाम पर तानाशाही पूर्ण भूमि अधिग्रहण की योजनांए थोपी जा रही है,किसानो की 100% स्वीकृति के बगैर 1 इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी |
• नगर तथा ग्राम निवेश सीमा में शामिल किये गए 79गांवो को नगर से बाहर रखा जाये, साथ ही गांवो की विकास योजना अलग से बनाई जाये जिसमे स्वास्थ ओर शिक्षा जैसी सुविधाओं को समाहित किया जाये |
• इंदौर विकास प्राधिकरण अब केवल किसानो की भूमि हड़पने का माध्यम बन चुका है,इसलिए ida को भंग किया जाये |• नगर सीमा से लगे सभी गांवो की गाइडलाइन वर्तमान बाजार मूल्य से कई गुना कम है,उसे तुरंत बढ़ाया जाये |
• सोयाबीन की फसल नुकसानी का तुरंत सर्वे कर राहत राशि व बीमा क्लेम राशि दी जाये |