भूमाफिआ बेखौफ ,न्यायालीन आदेश की उड़ा दी धज्जियाँ,न्यायलय द्वारा लगाई गई चेतवानी ही हटा दी
मामला खजराना के सर्वे न 442 /1 एवं 444 पर बस रही अवैध कॉलोनी का ,8 एकड़ की लगभग 125 करोड़ की सरकारी ज़मीन पर हो रहा धड्ड्ले से कब्ज़ा ,न्यायालय तहसीलदार ने आदेश पारित कर सीलिंग की ज़मीन का लगवाया था बोर्ड ,भूमाफिआ ने बोर्ड भी हटवा दिया !
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
न्यायलय तहसीलदार जूनी इंदौर ने वर्ष 2021 में बाक़ायद आदेश पारित कर उक्त सर्वे न पर बस चुके 70 से 75 मकानों को चेतावनी दे कर रशीद पटेल पिता कमल पटेल के नोटरी वाले प्लाट पर दोनों खसरे 442/1 और 444 जिनका क्षेत्र फल लगभग 8 एकड़ होता हे सरकारी ज़मीन का बोर्ड लगाया था ,अभी हाल ही में भूमाफिया द्वारा बेखौफ सरकारी चेतावनी वाला बोर्ड़ उखाड़ फेंका , सूत्रों के अनुसार ऐसा इसलिए किया गया क्यूंकि धोखे का शिकार हो चुके रहवासियों को जैसे ही मालूम पड़ा की उन्हें सरकारी ज़मीन बेच दी गयी हे ,रहवासी लगातार पैसे वापस करने का दबाओ भूमाफिया पर बना रहे हैं ! उनको चुप करने के लिए और फिर भरोसा दिलाने के लिए ,और बची ज़मीन में जल्द से जल्द ठिकाने लगाने के लिए ऐसा किया जा रहा हे !
कई दिनों से लगा था बोर्ड ,जिसके कारण वहां प्लाट बिकने में भी आ रही थी परेशानी ,स्थानीय नेताओं के संरक्षण चलते भूमिया के होंसले इतने बुलंद हो चुके हैं की न पुलिस का डर बचा हे न प्रशासन का ! इसके पहले भी वहां बाकायदा सरकारी पैसे से रहवासियों के लिए सड़क भी बनवाई गयी थी जिसे एक्सपोज़ लाइव ने प्रमुखता से छापा था !
पहले लगाया था बोर्ड
अब नहीं हे वहां चेतावनी