नहीं रुक रही बिल्डरों और कॉलोनाइजरों की मनमानी

ताजा मामला बिजलपुर स्थित ट्रेजर टाउन का, नक़्शे में स्वीकृत पार्किंग की जमीन ही बेच डाली, करोड़ों का कमाया लाभ,मौके पर बन गयी बहुमंज़िला ईमारत ,हाल ही में प्रशासन ने 240 कॉलोनाइजरों को अनियमितताओं के चलते थमाए नोटिस !

नहीं रुक रही बिल्डरों और कॉलोनाइजरों की मनमानी

द एक्सपोज़  लाइव न्यूज नेटवर्क इंदौर

हाल ही में इंदौर प्रशासन ने लगभग 240 कॉलोनाइजर और बिल्डरों को नोटिस थमाया है, लेकिन ताजा मामला बिजलपुर स्थित ट्रेजर टाउन का !  बिल्डर ने नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम से स्वीकृत नक़्शे में पार्किंग के लिए आरक्षित लगभग दस हज़ार स्क. फी. जगह को ही बेच दिया ! सूत्रों की माने तो सौदा लगभग 10 करोड़ के आसपास हुआ !

ट्रेजर टाउन के सेक्टर सी में लगभग 25 हज़ार  स्क्व। फी. पर बनी ग्रिड के पास में पार्किंग की जगह आरक्षित की गई है ,जिसका नक्शा भी नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से स्वीकृत हे ! रहवासियों की सुविधा के लिए यह पार्किंग अनिवार्य भी है लेकिन कॉलोनाइजर इंदौर ट्रेजर टाउन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उक्त  भूमि किसी तीसरे पक्ष को बेच दी गई और बाकायदा रजिस्ट्री भी कर दी गई ! मामले की शिकायत जब रहवासियों द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम में की गई तो तत्काल विभाग में संज्ञान लेते हुए काम रोकने का आदेश भी जारी कर दिया !  जब शिकायत नगर निगम पहुंची तो नगर निगम के अधिकारीयों  द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाते हुए काम तो रोक गया लेकिन दोषियों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही बहुमंजिला इमारत को ध्वस्त करने के लिए कोई कदम उठाए गए ! रहवासियों का कहना है की कॉलोनी में ऐसी और भी कई अनियमितता मौजूद हैं लेकिन निगम प्रशासन कुछ भी ध्यान नहीं दे रहा , रसूख के आगे सभी नतमस्तक हैं !

विशेषज्ञों की माने तो ऐसे मामले में निगम को तत्काल बहुमंजिला इमारत को ध्वस्त करने की कार्यवाही करनी चाहिए और पार्किंग की जगह पर पार्किंग ही रहने दिया जाना चाहिए लेकिन निगम अधिकारी यह कहते हुए मामले को टाल रहे हैं कि अग्रिम कार्रवाई नगर तथा ग्राम निवेश  विभाग द्वारा की जानी है जबकि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग पहले ही नक्शा स्वीकृत कर चुका है और उक्त भूमि पार्किंग के लिए आरक्षित भी है ! 

"आगे करवाई TNC विभाग को करनी है, हमें शिकायत मिली है और मौके का निरीक्षण कर ऊपरी तौर पर दिख भी रहा है की पार्किंग की जमीन पर  इमारत बनी है लेकिन कार्रवाई टीएनसी विभाग को करनी है" !  (भवन अधिकारी-नगर निगम इंदौर)

 "हमारे द्वारा जो भूखंड विक्रय किया गया है वह सही किया गया है और पार्किंग की जगह ग्रिड से एक प्लॉट छोड़कर आरक्षित है, मामले में कहीं कोई अनियमित हमारे द्वारा नहीं की गई है" आयुष जैन ( कमर्शियल हेड - इंदौर ट्रेजर टाउन प्राइवेट लिमिटेड)