इंदौर में पदस्थ डिप्टी रेंजर पर लगे अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्तो के आरोप

डीएफओ को शिकायत, जांच के लिए रेंजर नियुक्त, सबूत होने के बावजूद मांगे जा रहे हैं सबूत,नहीं की जा रही कार्यवाही ,बिना अनुमति 2 बार विदेश यात्रा,सेवा शर्तों का खुला उलंघन ,भ्रस्टाचार से बेतहाशा सम्पति खरीदने का भी आरोप

इंदौर में पदस्थ डिप्टी रेंजर पर लगे अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्तो के आरोप

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज नेटवर्क इंदौर

वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर लीना झाला के ऊपर विदेशी कनेक्शन और अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्तो का आरोप लगा है ! शिकायतकर्ता  मानसिंह झाला निवासी तिलक नगर  खुद डिप्टी रेंजर के ससुर है और उनका आरोप है  की उनकी बहू और बेटे द्वारा दो बार विदेश यात्रा की गई है जिसकी अनुमति विभाग द्वारा कभी नहीं ली गई ! सेवा नियम की शर्त के अनुसार अगर कोई भी विदेश यात्रा या संपत्ति सरकारी मुलाज़िम द्वारा खरीदी जाती है तो उसमें बाकायदा विभाग की अनुमति लेना अनिवार्य है ,उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के कई मामलों में लीना झाला  संलिप्त है और उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जांच की जाना चाहिए ! उन्होंने लीना झाला एवं उसके पति द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों की सूची भी शिकायत के साथ संलग्न करी है ,उनका आरोप है कि यह सारी संपत्तियां भ्रष्टाचार के पैसे से खरीदी गई है जिसकी कभी भी विभागीय अनुमति नहीं ली गई ! सांवेर और संचार नगर इंदौर में भी हे फार्म हाउस और एक एक्स.यु.वी कार भी हे ! दस्तावेजी साक्ष्य के साथ की गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है के डिप्टी रेंजर और उसके पति द्वारा न सिर्फ उनके साथ मारपीट की जाती रही बल्कि उनकी संपत्ति भी हथियाने की कोशिश भी की जा रही है ! शिकायतकर्ता को बयान के लिए बुलाया गया और लिखित बयान भी दर्ज करा लिया गया लेकिन अभी तक भी बयान पर कार्यवाही नहीं की गयी ! सबूत के तौर पर दुबई के फोटो और पासपोर्ट की कॉपी भी शिकायत के साथ दी जा चुकी हे लेकिन विभागीय अनुमति विभाग द्वारा चुप्पी साध ली गयी हे !

परिवार वालों को वन विभाग में किया पदस्थ 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया की लीना द्वारा उसकी बहन के बेटे ऋत्विक गौतम को पद का दुरूपयोग करते हुवे वन विभाग में पदस्थ करवाया गया हे ,ऋत्विक द्वारा भी कई गोपनीय जानकारियां लीना को मिलती हैं ! पति प्रमोद झाला द्वारा भी सरकारी कामकाज में दखल दिया जाता हे और निरंतर सक्रियता विभाग में उनकी बनी रहती हे ! 

पति भर चूका हे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 

लीना झाला के पति द्वारा पिछले विधानसभा में चुनाव के लिए नामांकन भी भरा गया था लेकिन झूठ शपथ पत्र देने के कारण उन्हें फॉर्म वापस लेना पड़ा ! शपथ पत्र में जो संपत्ति और आय का ब्यौरा दिया गया वह पूर्णतयः झूठ था ! शपथ पत्र में उनके द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा कभी कोई विदेश यात्रा नहीं की गई और जो आय उनके द्वारा शपथ पत्र में बताई गई उसके अनुसार जितनी संपत्तियां आज उनके पास है वह अर्जित की ही नहीं जा सकती 

नहीं की जा रही जांच 

जांच अधिकारी से इस बारे में जब संपर्क साधा गया उनके द्वारा बताया गया कि आरोप जरूर लगे हैं लेकिन साक्ष्य नहीं दिए गए हैं ! वहीं शिकायतकर्ता मानसिंह झाला का कहना है की शिकायत के साथ सारे दस्तावेज संलग्न है ! कहीं ना कहीं यह सवाल उठ रहा है कि विभाग द्वारा डिप्टी रेंजर को बचाने की पूरी  कोशिश की जा रही है ! 

"मेरे पास अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आयी हे ,न ही शिकायतकर्ता द्वारा कोई बयान शिकायत के सम्बन्ध में दर्ज कराया गया हे ,जांच रिपोर्ट आने का बाद शिकायत के सभी बिंदुओं पर कार्यवाही की जाएगी" ! महेंद्र सोलंकी (डी एफ ओ -नवरतन बाघ इंदौर )