मुरादपुर तालाब पर राजनीतिक रसूख का कब्जा

मामला सांवेर विधानसभा का ,यही से विधायक है जल संसाधन मंत्री, जल तालाब और नदियों के संरक्षण के लिए 3 हज़ार करोड़ का बजट, लगातार बढ़ रहे सांवेर विधानसभा में अतिक्रमण के मामले !

मुरादपुर तालाब पर राजनीतिक रसूख का कब्जा

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज नेटवर्क इंदौर

हाल ही में मोहन यादव सरकार ने जल तालाब और नदियों के संरक्षण के लिए लगभग 3000 करोड़ का बजट सैंक्शन किया, लेकिन ताजा मामले में राजनीति  इस कदर हावी है की लगभग 800 से 1000 डंपर मिट्टी  डालकर तालाब क्षेत्र को ही बूर दिया गया ! सम्बंधित किसान को उपसरपंच दशरथ सिँह के समझाने  पर न सिर्फ गली गलौज की गयी उल्टा जान से मारने की धमकी दे हातोद थाने में शिकायत भी कर दी गयी ! उपसरपंच और ग्रामवासियों द्वारा अब शिकायत अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को की गयी जिस पर विभाग द्वारा तत्काल सज्ञान ले कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी ! 

क्षेत्रीय ग्रामवासियों का कहना हे की तालाब पानी से मुरादपुरा और सतलाना की कई हैक्टेयर ज़मीन पर खेती की जाती है और जल का 150 साल पुराना स्रोत यह  तालाब हे ! राकेश पिता पन्नालाल द्वारा लगातार तालाब को खत्म करने की साजिश की जा रही है और अपनी जमीन में तालाब की जमीन मिट्टी  का भराव कर  मिलाई जा रही है ! अभी लगभग दो बीघा के आसपास जमीन उसने अपने कब्जे में कर ली है ! इसके लिय गांव के लोगों ने हस्ताक्षर कर गांव के उपसरपंच को लिखित शिकायत की जिसके आधार पर उपसरपंच द्वारा एसडीएम सांवेर और तहसीलदार सांवेर को शिकायत की 

"मेरी ज़मीन पर में रजिस्ट्री और सीमांकन के हिसाब से ही में काबिज़ हूँ ,एक बार फिर मेरे द्वारा सीमांकन का आवेदन कार्यालय में दिया गया हे ,मेरे खिलाफ शिकायत झूठी हे ,अगर मेरी ज़मीन पर कोई अतिक्रमण पाया जाता हे तो में खुद उसे हटा लूंगा !" राकेश पिता पन्नालाल (ज़मीन मालिक ) 

"हमने तत्काल पटवारी को भेज ज़मीन का सीमांकन के निर्देश पटवारी को दिए हैं ,तालाब बड़ा होने की वजह से सीमांकन करना थोड़ा मुश्किल हे लेकिन अतिक्रमण की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा !" श्रीमती पूनम तोमर (तहसीलदार सांवेर )