इंदौर में होने जा रहा फेडरेशन कप राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ,इस चैंपियनशिप से चुनी जाएगी भारतीय टीम

मध्यप्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फेडरेशन कप राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक श्रीराम जिम एमआर-9 रिंग रोड चौराहे पर किया जाने वाला है।

इंदौर में होने जा रहा फेडरेशन कप राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ,इस चैंपियनशिप से चुनी जाएगी भारतीय टीम

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

इंदौर में होने वाली इस प्रतिष्ठित पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए देशभर से खिलाड़ी आ रहे है। मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसो. के अध्यक्ष  के. आर. तिवारी, कोषाध्यक्ष  रईस पटेल व इंदौर कार्पोरेशन पॉवर लिफ्टिंग एसो. के अध्यक्ष  जे.सी. राठौर के मार्गदर्शन में हो रही इस प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है !

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश सोनगरा, सचिव  राहुल जैन, कोषाध्यक्ष  विपिन पाटीदार बनाए गए है। साथ ही श्रीगणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट भी कार्यसमिति में है। स्पर्धा के मुख्य सरंक्षक विधायक  महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, श्निशांत खरे,  गौरव रणदिवे,  राजाराम (उस्ताद) तथा संरक्षक  मुन्नालाल यादव, राजेश उदावत,  नानुराम कुमावत,  दीपक जैन,  कालू गागोरे,  अशोक अधिकारी व  पुष्पेंद्र पाटीदार है। उपाध्यक्ष  सतपाल सिंह खालसा,  घनश्याम जोशी,  मोहनलाल कुशवाह,  वीरसिंह चौहान,  गुड्डू कुमाय, संयुक्त सचिव सूरज जोशी,  चंदू रावल,  योगेश मेहता,  मनोज जांगिड़,  अर्पित पालीवाल। मीडिया प्रभारी पवन राठौर, विनोद शर्मा, नीरज द्विवेदी, समीर खान, हेमंत व्यास, राहुल जमाोदिया, अजहर वाघेला, राजेश पाटीदार। तकनीकी समिति सीबी होलकर, दविंदर सिंह खनूजा, विमल प्रजापत, लुईस नरहोना, रमेश नामदेव, संजीव राजदान, श्रीराम तारे, युनूस पटेल, भीमसेन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, योगेंद्र हार्डिया, संजय कराड़े, श्रीमती मीरा राजदान, श्रीमती शातुना शर्मा, श्रीमती रेखा अग्रवाल। 

प्रतियोगिता में श्रीराम स्पोर्ट्स ग्रुप, केसरी, स्पोर्ट्स वर्ल्ड, एक्सोपज लाइव, नमन स्पोर्ट्स, कान्हा ट्रेक्टर्स, अभय स्पोर्ट्स, वाघेला मेरिज गार्डन ,होटल आरव 94 विशेष सहयोग कर रहे है।