“किसी का भाई..किसी की जान” यार इतना पकाऊ...कहां है भगवान..?

कोई फिल्म कितनी घटिया हो सकती है, इसका रिकॉर्ड बनाने के लिए सलमान खान एकदम रेडी लगते हैं। एक जमाने में मिथुन चक्रवर्ती ने सी ग्रेड फिल्मों की झड़ी लगा दी थी, पर उनका एक दर्शक वर्ग था, चाल वाला ही सही। सलमान को लगता है कि वो जीवनभर सुपरस्टार बने रहेंगे और इस इमेज की आड़ में घटिया से घटिया फिल्में परोसते जाएंगे और दर्शक उन्हें हजम भी करेंगे।

“किसी का भाई..किसी की जान” यार इतना पकाऊ...कहां है भगवान..?
Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan

घटिया फिल्मों का अवार्ड गोज़ टू सलमान, इस आदमी को कब रिटायर करोगे रे बॉलीवुड वालों

फिल्म रिव्यू. एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क।

पर ये फिल्म `किसी का भाई..किसी की जान’, इसने तो घटिया फिल्मों का सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जब भी हिंदी सिनेमा की घटिया फिल्मों का इतिहास लिखा जाएगा, इसका नाम भी ऊपर की लिस्ट में होगा। यानी कि फिल्म में कोई लॉजिक ही नहीं। 60 साल का बूढ़ा, अपनी पोती की उम्र की लड़की से रोमांस फरमाता दिखाया जाता है और सलमान को उम्मीद है कि उसके फैंस इसे भी हजम कर लेंगे। बस कर भाई...रिटायर हो जा...कब तक पकाएगा...साथ ही हिरोईनों की तीसरी पीढ़ी भी खत्म होने वाली है। अपन अब भी पकाते चले जा रहे हैं..।

साउथ कि फिल्म की कॉपी, साउथ के बैकग्राउंड में बनाकर सलमान सोचते हैं कि फिल्म चल निकलेगी। इसके लिए साउथ से वेयंकटेश जैसे कुछ कलाकारों को भी अपनी फिल्म में भर्ती कर लिया। पर साउथ की फिल्मों का की एक क्रियेटिवटी है, उनमें इलॉजिलकल चीजें भी लॉजिकल ढंग से दिखाई जाती हैं। सलमान को तो लगता है कि वे सुपर ह्यूमन हैं...अरे भाई..सुपरमैन का कैरेक्टर भी प्ले कर ले एक बार...शायद मन की सारी भड़ास निकल जाए। फिर ट्रेन उठाओ या बस, बिल्डिंग गिराओ या पहाड़...कोई उंगली नहीं उठाएगा।

प्लॉट – (रायटर : फरहाद शामजी)

`वीरम’ फिल्म की कहानी ही है... सलमान दिल्ली में अपने तीन भाईयों के साथ रहते हैं और शादी नहीं करते हैं। भाईजान शादी और इश्क के खिलाफ हैं, लेकिन उनके तीनों भाई चोरी-छिपे इश्क करते हैं। अपनी गाड़ी पटरी पर लाने के लिए भाईजान को भी इश्क की राह पर धकेलना चाहते हैं। तभी भाईजान की जिंदगी में भाग्यलक्ष्मी आती है और वे फिसल जाते हैं। इसके बाद भाग्यलक्ष्मी के परिवार को इंप्रेस करने की कोशिश और गुंडों से परिवार को बचाने की मुहिम है, जिसमें भाईजान सफल होते हैं।

डायरेक्शन- (फरहाद शामजी)

एक तो साउथ की फिल्म `वीरम’ की फ्रेम दर फ्रेम कॉपी करने की कोशिश है, पर डायरेक्शन की असल कमान तो लगता है सलमान के हाथ थी, अपने हिसाब से सींस में बदलाव किए और पूरी कोशिश की है कि स्क्रीन की पूरी प्रेंजेंस उनके हिस्से में आए। इसीलिए फिल्म में बाकी सारे कलाकार फ्लॉप भरे गए कि सलमान की स्क्रीन प्रेजेंस पर कोई प्रभाव न पड़े। डायरेक्टर खुद नहीं जानता कि वह किससे क्या काम ले रहा है। लगता है सब सलमान की उंगलियों पर नाच रहे हैं और स्क्रीन पर भी यह साफ नजर आता है।

एक्टिंग- (स्टार कास्ट : पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, राघव जुयाल, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, विनाली भटनागर )

यार सलमान...इसके बारे में कुछ बोलना मतलब दिए को सूरज दिखाना है। एक्टिंग की एबीसीडी न आते हुए भी कोई इतना लंबा चल सकता है, ये बात तो माननी पड़ेगी। बाकि सुपर ह्यूमन अवतार दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूजा...पूजा...फ्लॉप पूजा...लटके-झटके और सलमान के आगे-पीछे नाचने को आपकी अभियन क्षमता कहते हैं तो मान गए भई... व्यंकटेश सर...रिटायर हो गए थे...तो क्यों सलमान की उंगली पकड़कर अपना कचरा करवाने चले आए। जगपति...लगे ही नहीं कि हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं...वही स्टाइल, वही एक्सप्रेशन और वही डायलॉग्स भी...जैसे साउथ की किसी फिल्म को देख रहे हों। बाकी सपोर्टिंग कलाकार...इसलिए हैं कि सलमान के आगे-पीछे नाच सकें और स्क्रीन भरी-भरी दिखाई दे।

क्यों देखें –

उफ तौबा...ईद पर रिलीज कर सलमान को लगा कि दर्शक मिल जाएंगे, पर खाली थियेटर हॉल देखकर समझ आ गया कि जादू उतर रहा है। न पैसे की पूरी वसूली और न समय की। दिमाग को कचरा करने और पकाने की गारंटी ये फिल्म लेकर चलती है और इसमें सौ फीसदी सफल भी होती है...तो भाई लोगों जिनकों भी अपने दिमाग की दही करवाना है, वे बेशक थियेटर जाएंगे और कुछ बाल नोंचते....तो कुछ सलमान को गरियाते...बाहर आएंगे।

कास्ट एंड रिटर्न –

फिल्म का बजट 155 करोड़ रुपए है और पहले दिन का कलेक्शन मात्र 15 करोड़ रहा है, जबकि फिल्म 4500 स्क्रीन पर रिलीज की गई है।

रैटिंग – वैल्यू फॉर मनी – 1.5/10 स्टार, वैल्यू फॉर टाइम – 1.5/10 स्टार

आईएमडीबी रैटिंग – 6.5/10 स्टार  (कई बार आईएमडी वाले भांग खा लेते हैं, तो टेंशन मत लेना कि इतनी रेटिंग कैसे दे दी।)

फुल क्रू एंड कास्ट के लिए विकीपीडिया के लिए यहां क्लिक करके देख सकते हैं –

https://en.wikipedia.org/wiki/Kisi_Ka_Bhai_Kisi_Ki_Jaan

या आईएमडीबी के लिए यहां क्लिक करके देख सकते हैं –

https://www.imdb.com/title/tt3679040/fullcredits/?ref_=tt_ql_1

फिल्म का ट्रेलर यहां भी देख सकते हैं –