मध्य प्रदेश के मंत्री को 2 करोड़ की रिश्वत की शिकायत का पत्र हो रहा वायरल
व्हाट्सप्प पर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र ,जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया हे ,काम दिलाने के बदले मंत्री के कर्मचारियों और अधिकारीयों द्वारा मांगे गए थे 2 करोड़
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
आज अलग अलग व्हाट्सऍप ग्रूपों पर एक पत्र वायरल हो रहा हे जिसमे शिकायतकर्ता अजय जैन अपने आप को गाज़िबाद की प्रचार प्रसार कंपनी का मुलाज़िम बता यह आरोप लगा रहा हे की प्रदेश की मंडियों में लगने वाले सरकारी होर्डिंग्स और अन्य प्रचार सामग्री जिसका कुल बजट 20 करोड़ का था ! उसीका ठेके देने के लिए मंत्री के कर्मचारियों और अधिकारीयों ने बतौर कमीशन एडवांस 2 करोड़ मांगे ! जो शिकायतकर्ता द्वारा मंत्री के बंगले पर जा कर दे भी दिए गए !
वह यह भी दावा कर रहा हे की उसकी मुलाकत खुद मंत्री से भी इस सिलसिले में हो चुकी थी और उनके द्वारा भी आश्वाशन दिया गया था ! उक्त ठेका जब 2 वर्षों तक भी उसे नहीं मिला ,उसने राशि वापस करने की मांग करी ! अत्यधिक दबाओ बनाने पर उसे दो तीन टुकड़ों में १ करोड ४५ लाख की राशि वापस भी कर दी गयी लेकिन अब ५५ लाख देने में आनाकानी की जा रही हे !
शिकायतकर्ता ने इस पत्र में कई कर्मचारियों और अधिकारीयों के नाम का भी उल्लेख किया हे !