शासन कर रहा फ़र्ज़ी डॉक्टर का समर्थन, नीलाम कर रहा आदिवासी की हथियाई ज़मीन

देवी अहिल्या पैरामेडिकल द्वारा छात्रवर्ती घोटाले की रकम वसूली की लिए अजय हार्डिया द्वारा आदिवासी की धोखे से हथिया ली गयी ज़मीन की शासन कर रहा नीलामी। ज़मीन शिप्रा की और कॉलेज चल रहा 1-आनंद नगर चितावद में। उक्त सम्पति को राजसात न करते हुए शासन द्वारा 1-आनंद नगर पर कार्यवाही ना करना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। 

शासन कर रहा फ़र्ज़ी डॉक्टर का समर्थन, नीलाम कर रहा आदिवासी की हथियाई ज़मीन

मामला फ़र्ज़ी डॉक्टर अजय हार्डिया के शिप्रा में अवैध रूपं से बने नर्सिंग कॉलेज और हार्डिया अस्पताल का

वसूली पैरामेडिकल से होनी है और नीलम हो रहा नर्सिंग कॉलेज और अस्पताल, शासन भी हो रहा गुमराह 

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर

दरअसल जिस भूमि को शासन नीलाम करने जा रहा है, अजय हार्डिया और उसकी पत्नी द्वारा धोखे से आदिवासियों से हथियाई गई थी। इसकी जांच उपरांत तत्कालीन कलेक्टर द्वारा शिकायत को सही पाते हुए भूमि पहले ही आदिवासियों के नाम कर दी गई है और उसकी महत्वपूर्ण शर्त थी कि भूमि कृषि कार्य के लिए ही उपयोग में की जा सकेगी, लेकिन उक्त भूमि पर अजय हार्डिया द्वारा अवैध रूप से कॉलेज बना लिया गया।

अब घोटाले की राशि वसूली के लिए शासन द्वारा उसी जमीन की नीलामी किया जा रही है। शिकायत का सूक्ष्म अध्ययन से स्पष्ट तौर पर दिख रहा है की पैरामेडिकल कॉलेज 1-आनंद नगर चितावद रोड पर चल रहा है, लेकिन आज भी शासन द्वारा अजय हार्डिया की 1-आनंद नगर की सम्पति को बचाया जा रहा है। स्पष्ट है कि कही न कहीं शासन की भूमिका भी संदिग्ध है।