IDA पर कुबेर हुए मेहरबान ,होगा मालामाल

नई सरकार बनते ही प्राधिकरण की चमकी किस्मत ,सुपर कॉरिडोर पर एक भूमि के लिए लगभग 225 करोड़ की बोली,मास्टर प्लान में स्टेडियम के लिए आरक्षित हे ज़मीन ,वर्ष 2013 से MPCA मांग रहा था यह भूमि ,इंदौर के प्रतिष्ठित बिल्डर ने लगाई बोली ,खेल जगत में उत्साह ,खेलों के लिए आरक्षित भूमि का नहीं बदल सकता भू उपयोग ,शहर में आएगी विकास की बाढ़ ,वर्षों से पीड़ित किसानों को भी मिल सकता हे मुआवज़ा !

IDA पर कुबेर हुए मेहरबान ,होगा मालामाल

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

सुपर कॉरिडोर पर योजना क्र. 151 और 166 में स्थित स्टेडियम के लिए आरक्षित लगभग 25 एकड़  भूमि पर इंदौर के प्रतिष्ठित बिल्डर BCM ग्रुप द्वारा 225 करोड़ की एकमात्र बीड लगाई गयी हे ! एकमात्र होने के कारण आवंटन भी लगभग तय माना जा रहा हे ! इसी भूमि की मांग MPCA वर्ष 2013 से करता आ रहा था ,जिसके लिए उसने अपने बजट में 45 करोड़ का प्रावधान भी किया था जिसे बढ़ाते बढ़ाते 75 करोड़ ( 3 करोड़ एकड़  ) तक वर्ष 2021 -22 तक कर दिया गया था जिसे प्राधिकरण ने अस्वीकार कर दिया था ! अब उक्त बिल्डर द्वारा 225 की बीड लगाई गयी हे ! BCM शहर की प्रतिष्ठित रियाल स्टेट फर्म हे और कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी इंदौर में मौजूद हैं जिसके तुलसी नगर के पास स्थित रिलायंस कोकिला बेन अस्पताल एक हे !  

शहर के लिए अच्छी खबर 

मास्टर प्लान में स्टेडियम के लिए आरक्षित भूमि TCS ,infosys के पास स्थित हे और बगल से मेजर रोड भी प्रस्तावित हे ,उक्त बिड आने से जहाँ खेल जगत में उत्साह हे वहीँ शहर के लिए भी यह एक अच्छी खबर हे ! इस वर्ष प्राधिकरण ने अपना बजट लगभग 1000 करोड़ का रखा था और कई विकास कार्य भी प्रस्तावित हैं जिनकी राह भी अब आसान होते दीख रही हे ! वर्षों से कई किसान भी अधिग्रहित हो चुकी अपनी भूमि के मुआवज़े के लिए न्यायालीन लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें भी अब उम्मीद की एक किरण नज़र आने लगी हे ! 

जल्द करना होगा विवाद का निपटारा

उक्त भूमि के पास से निकल रही सड़क का TNCP द्वारा दो बार नक्शा बदल दिया गया था जिसके कारण कुछ भूस्वामियों की ज़मीन सड़क के बीच आ गयी हे और मामले का निराकरण भी अपेक्षित हे ! सूत्रों के अनुसार जब तक मामले का निराकरण नहीं हो जाता तब तक स्टेडियम की भूमि का आवंटन करने में परशानी भी आ सकती हे जिसके लिए प्राधिकरण और TNCP दोनों ही विभाग अपने स्तर पर प्रयासरत हैं !