सरकारी जमीन पर पट्टे काटने वाले दो सरपंच गिरफ्तार

अवैध रूप से सरकारी जमीन के पट्टे काटकर बेचने वाले दो सरपंचों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया। भूमाफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई में इंदौर पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई है।

सरकारी जमीन पर पट्टे काटने वाले दो सरपंच गिरफ्तार
tejaji nagar thana

आरोपियों ने अवैध रुप से शासकीय आबादी की भूमि के पट्टे अवैध हितग्राहियों दे दिए

भूमाफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान में इंदौर पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

दरअसल 8 सितंबर को तहसीलदार राऊ ने जांच प्रतिवेदन में लिखा था कि ग्राम माचला तहसील राऊ जिला इंदौर के खसरा नम्बर 121/1/1 रकबा 11.135 हेक्टयर की शासकीय आबादी की भूमि पर आरोपी सरपंच अनिल पिता रामकिशन चंदेल व अशोक पिता नेहरुलाल बामनिया निवासीगण ग्राम माचला इंदौर ने धोखाधडी करते हुए, अवैध रुप से प्रवंचना कर व भूमि आवंटन कर शासन को धोखा देते हुए जमीन बेच दी।

तहसीदार, राऊ के प्रतिवेदन के आधार पर थाना तेजाजीनगर पर पूर्व सरपंच अशोक बामनिया व अनिल चंदेल के विरुध्द धारा 409, 420, 120 बी भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपी फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग की गई। पुलिस टीम तेजाजीनगर ने अनिल चंदेल व अशोक बामनिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम

थाना प्रभारी तेजाजीनगर आर.डी. कानवा, उनि एआर खान, प्रआर मनोज दुबे, आर.जफर मिर्जा, आर.गजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।