शातिर वाहन चोरों की गैंग को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार

चंदन नगर पुलिस ने शातिर वाहन चोरों की गैंग को डकैती डालने की योजना के पहले ही पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपए की 16 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं हैं, जो विभिन्न जिलों से चुराई गईं थीं।

शातिर वाहन चोरों की गैंग को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार
Wahan Chor

आरोपियों से विभिन्न जिलों से चोरी की गईं 20 लाख रूपये की कुल 16 मोटरसाइकलें बरामद

लोहे की टामी, लाल मिर्च पाउडर, लोहे की रॉड, लोहे के दो धारदार छुरे, एक रस्सी  भी की जप्त

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

चंदन नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरपुर तालाब की पाल पर झाड़ियों की आड़ में कुछ लोग बैठकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप पुरी द्वारा टीम गठित कर तत्काल मौके पर दबिश दी गई तथा 5 लोगों को धरदबोचा।

आरोपियों के नाम अमजद खान पिता अकबर खान निवासी भील मोहल्ला जवाहर टेकरी इंदौर, संदीप परमार पिता करनसिंह परमार निवासी सिंहासा धार रोड़ इंदौर, अनिल बोडाना पिता रामचंद्र बोडाना निवासी ग्राम सिंहांसा इंदौर, सूरज देवड़ा पिता उदयराम देवड़ा निवासी ग्राम काली खेड़ी खुर्द नाहरगढ़ मंदसौर और अर्जुन डांगी पिता लालसिंह डांगी निवासी ग्राम हाथीबोलिया नाहरगढ़ मंदसौर हैं।

मौके पर ही मिलीं चोरी की बाइक्स

आरोपियों के कब्जे से मौके पर 5 मोटरसाइकलें, लोहे की टामी, मिर्ची पाउडर, लोहे की रॉड, लोहे के दो धारदार छुरे, एक रस्सी मिली। आरोपियों से मिले उक्त वाहनों के कागजात पूछते कागजात न होना बताया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त पांचों वाहन चोरी किए जाना कबूल किया गया तथा सघन पूछताछ पर आरोपियों के कब्जे से कुल 16 मोटरसाइकल चोरी की जब्त की गई हैं।

इंदौर से चुराकर ले जाते थे मंदसौर

आरोपी इंदौर में द्वारकापुरी क्षेत्र, राजेन्द्र नगर, भंवरकुआं, चन्दन नगर, रीजनल पार्क एवं इन्दौर के अन्य क्षेत्रों में पैदल घूमते थे तथा वाहन चोरी कर मंदसौर में ले जाकर अपने साथियों को चलाने को दे देते थे और फिर मंदसौर से वापस आने में रतलाम, जावरा, नागदा, आदि जगह से मोटरसाइकल चुराकर लाते थे, जिन्हें इंदौर में चलाते थे।

चोरी के वाहनों का विवरण

बुलेट एमपी09 व्हीसी 5332, होंडा साइन मोटरसायकल एमपी 43 डीजेड 2586, बजाज पल्सर मोटरसायकल एमपी 11 एनएच 3547, एविएटर होंडा स्कूटी जीजे06 जेए 3011, सुजुकी जिक्सर एमपी09 व्हीएफ5658, हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 13 एफएन 8004, हीरो सीडी डीलक्स एमपी 09 क्यूजेड 8790, हीरो पेशन प्रो एमपी 09 एनएस 2410, हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 43 डीव्ही 8765, बुलेट  एमपी 09 क्यूडब्ल्यू 6386, बजाज पल्सर 150,एमपी 09 व्हीडी 4705, सीडी डीलक्स एमपी 09 एनएल 4213, पेशन प्लस हीरो होंडा एमपी 09 एमएल 9134, ग्लैमर हीरो एमपी 09 एनएच 2969, स्प्लेण्डर प्रो हीरो एमपी 11 एमजे 3081, सीडी डीलक्स हीरो एमपी 09 एनएक्स 5626.

पुलिस टीम

थाना चन्दन नगर के निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उप निरीक्षक विशाल परिहार, उनि विशाल यादव, सउनि दीपेश गोराना, प्रआर सत्यनारायण, प्रआर कमलेश चावडा, प्रआर अभिषेक सिंह पंवार, प्रआर पंकज सांवरिया, प्रआर विजय कटारे, आरक्षक अरूण माथुर व आरक्षक दीपक कुमार।