MR 10  खजराना पर लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं

पहले एलईडी लाइट फिर दिनदहाड़े चुरा ले गए टीवी

MR 10  खजराना पर लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं

द एक्सपोज़ लाइव  न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

पिछले दिनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन के चलते खजराना थाने से लगी MR 10  पर दो चोरी की घटनाएं हुईं ! सम्मेलन में शहर को खूबसूरत बनाने के लिए ग्रीन बेल्ट पर एल इ डी लाइट जगह जगह लगाई गयी थी ,चोरों ने उसी पर हाथ साफ़ कर दिया ,खजराना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए खजराना के २ युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया जिनके नाम फक्क उर्फ़ भादरशाह ,सलमान पिता रफ़ीक है ! 

दूसरी घटना वाघेला गार्डन के अंदर हुई जिसमे चोर दफ्तर से दिनदहाड़े एलईडी टीवी  उठाकर ले गए !  पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है !  वाघेला गार्डन के मैनेजर रोहित रघुवंशी ने बताया दो चोर बाइक से आए और दफ्तर में लगे एलईडी को चुरा कर ले गए चोरी के दौरान वे दूध लेने के लिए नजदीक की दुकान  पर गए थे और उसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम  दे दिया !  मामला खजराना पुलिस ने दर्ज कर चोरों को ढूंढने के लिए प्रयास तेज कर दिए !  

दरअसल पूरा पुलिस महकमा प्रवासी सम्मेलन के दौरान शहर की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए अलग-अलग जगह पर व्यस्त था उसी का फायदा चोरों ने उठाया और कई वारदातों को अंजाम दे दिया अब पुलिस महकमा पूरी तरह से इनको ढूंढने के लिए लग चुका है !