मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। तीसरी लहर में भी वे खुद को कोरोना संक्रमण से बचा नहीं पाए। खुद सीम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव
shivraj singh chauhan

ट्वीट करके दी जानकारी, संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में नहीं हो पाएंगे शामिल

दूसरी बार आए कोरोना वायरस की चपेट में, पहली लहर में भी हुए थे पॉजिटिव

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, भोपाल। Bhopal News.

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पहली लहर के दौरान जुलाई 2020 में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद करीब एक पखवाड़े तक उन्हें अस्पताल में रहकर इलाज करवाना पड़ा था। इधर जब कोरोना संक्रमण दर घट रही है, एक बार फिर सीएम उसकी चपेट में आ गए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि-

संपर्क में आने वालों को किया सचेत

सीएम चौहान ने अपील की है कि उनके सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि उनके संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें।

खतरा टला नहीं है

सीएम चौहान ने कोरोना संक्रमण का अपडेट जारी करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अब कोरोना की संक्रमण दर घटकर 2 फीसदी रह गई है। आज 1222 केस ही आए हैं, लेकिन खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। अतः आप सबसे आग्रह है कि समस्त स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते रहिए। मास्क लगाइए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य की कामना

पूर्व मुख्यमंत्री और नेताप्रतिपक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य की कामना की है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि-

गृहमंत्री ने भी मांगी दुआ

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित कई अन्य नेताओं ने भी सीएम चौहान के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। गृहमंत्री ने ट्वीट किया कि-