एमवायएच गोलीकांड का मुख्य आरोपी सलमान लाला गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज व थाना एम.जी. रोड की संयुक्त पुलिस टीम ने एमवाय अस्पताल परिसर मे एंबुलेंस संचालक सद्दाम को गोली मारने वाले फरार मुख्य आरोपी सलमान को राजवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

एमवायएच गोलीकांड का मुख्य आरोपी सलमान लाला गिरफ्तार
Salman Lala Arrested

राजवाड़ा क्षेत्र की एक दुकान पर पान खाने पहुंचा था सलमान, पुलिस ने धऱ लिया

सलमान के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस भी किया गया बरामद

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

पुलिस कमिश्रनर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि 22 जनवरी के रात करीबन 1 बजे सलमान व साथियों ने एम्बुलेंस संचालक सद्दाम पर एम.वाय.एच. मे गोली चलाई थी, जिस पर से थाना संय़ोगितागंज पर हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। सलमान पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

सलमान को गुरुवार रात राजवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सलमान से एक देशी पिस्टल और कारतूस भी जप्त किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियो इमरान, आदिल तथा रुपेश उर्फ पाई और सलमान को उसकी अवैध गतिविधियो मे सहयोग व संरक्षण देने पर उसके चाचा जावेद पिता अब्दुल रसीद के साथ सलमान को पिस्तौल उपलब्ध कराने वाले उसके बडे भाई शादाब के साढु जावेद पिता इस्माईल को भी गिरफ्तार कर जेल पहुचाया जा चुका है।

इंदौर में दर्ज हैं 31 प्रकरण

आरोपी सलमान अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश है, जिसके विरुद्ध के इंदौर के विभिन्न थानों पर कुल 31 अपराध पंजीबद्ध है। जिसमें डकैती की योजना 3, हत्या के प्रयास3, अपहरण1, बलात्कार1, मारपीट-13, अवैधी वसुली 2, चोरी 1, एनडीपीएस 1, आर्म्स एक्ट 5, आबकारी एक्ट का 1 अपराध शामिल है।

बलात्कार के मामले में भी फरार

आरोपी सलमान थाना खजराना के बलात्कार के अपराध तथा थाना एम.आय.जी. के डकैती की योजना के अपराध मे भी फरार चल रहा था। थाना खजराना तथा थाना एम.आय.जी. की पुलिस काफी समय से सलमान की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को थाना एम.आय.जी. द्वारा आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी ली गई। इसके बाद सलमान को कोर्ट मे पेश कर 31 जनवरी तक का पुलिस रिमांड लिया गया है।

पुलिस टीम

थाना प्रभारी संयोगितागंज निरीक्षक योगेश सिंह तोमर व टीम के उनि अक्षय कुशवाह,  कार्य. प्र.आर. 944 कालीचरण,  आर. 1481 रिंकू राजपूत,  आर. 1003 सतीश विश्वकर्मा, आर. 1572 उदयसिंह चौहान के साथ थाना एमजी रोड के थाना प्रभारी निरीक्षक डी.व्ही.एस. नागर, उनि बीएस रघुवंशी, सउनि सतेन्द्र सिंह जादौन।

हमारे चैनल पर देखें पूरी खबर, देखें पुलिस ने कैसे उठाया सलमान को-