सावधान रहें
नए तरीके से किया जा रहा साइबर क्राइम,अब लिया जा रहा vdo कॉल का सहारा
द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
नित नए तरीके साइबर अपराध के लिए प्रयोग में आते रहे हैं ! कभी ओटीपी के नाम पर कभी फर्जी इनामों के नाम पर तो कभी खाता अपडेट करने के नाम पर अक्सर धोखाधड़ी के लोग शिकार होते रहे हैं ! अपराध इतने संगठित तरीके से किया जा रहा हे की पुलिस को इन तक पहुंचने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती हे !
अक्सर ऐसे अपराध दूसरे प्रदेशों के दूर दराज के जंगलों में बैठकर किए जाते हैं जिसके कारण इनकी लोकेशन ट्रेस करने में भी बड़ी दिक्कतें पुलिस को आती हे और ये अपराधी लगातार अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर भी बदलते रहते हे !
अभी हाल ही में एक ऐसा तरीका इन अपराधियों ने ढूंढ निकाला हे जिसमें महिलाओं और लड़कियों का सहारा अपराधी ले रहे हैं ! लड़कियों के नंबर से सबसे पहले आपको एक व्हाट्सएप मैसेज आता हे जिसमें लड़की आपसे वीडियो कॉल कर अनुचित मांग करती हे ,अक्सर इन नम्बरों पर आकर्षक लड़कियों की प्रोफाइल फोटो लगी रहती हे जो आपको बहकाने की पूरी कोशिश करती हे ! कुछ दिनों तक तो आपसे सहज बात की जाती हे और बाद में आपसे वीडियो कॉल शुरू होता हे ! लड़की अश्लील हरकतें करना शुरू कर देती हे और आपको भी गलत हरकतें करने को मजबूर करती हे जिसकी रिकॉर्डिंग कर ली जाती हे ! कुछ दिनों बाद वही रिकॉर्डिंग आपको भेज कर आपसे पैसे की मांग शुरू हो जाती हे आपको धमकाया भी जाता हे कि अगर आप ने उनकी मांग पूरी नहीं करी तो आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग सब जगह वायरल कर दी जाएगी !
पुलिस अधीक्षक साइबर सेल जितेन्द्र सिंह का कहना हे
इस तरह के अपराध ( sextortion ) ओडिशा ,राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बैठ कर किये जा रहे हे ! अपराधियों के पास हज़ारों की संख्या में मोबाइल सिम होती हे और पिछले कुछ दिनों में कई पीड़ितों ने लाखों रूपए की राशि अपनी साख बचाने के लिए इन अपरधियों को दी भी हे ! इसलिए सावधानी बरती जानी चाहिए और अज्ञात vdo कॉल्स और अनजान व्यक्तियों के दोस्ती के झांसे में आने से भी बचना चाहिए !