शातिर नकबजनों के दो बड़े गैंग गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद
किशनगंज पुलिस ने शातिर नकबजनो की दो गैंग को अलग-अलग कारों में भारी मात्रा में कच्ची शराब ले जाते गिरफ्तार किया। आरोपियों से थाना किशनगंज क्षेत्र में की गई 10 नकबजनी की वारदातों का हुआ खुलासा। चारों आरोपियों से 8 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवर, नगदी और अन्य सामान जप्त किया गया। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर को हिरासत में लिया गया।
कारों से जाकर बड़ी कॉलोनियों में रैकी कर सूने मकानों को बनाते थे निशाना
देशी शराब की तस्करी में पकड़ गए, पूछताछ में चोरी की 10 वारदातें कबूली
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
किशनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजेश चौहान पिता भारत सिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी 418 बजरंग नगर तलावली चांदा इन्दौर व चेतन देवडा पिता कन्हैयालाल देवडा उम्र 32 निवासी देवगुराडिया सनावदिया रोड इन्दौर को आई-20 कार क्रमांक (MP 09 NL 7000) से 60 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते हरसोला फाटा महू सिमरोल रोड पकडा।
वहीं दीपक उर्फ नेपाली पिता तेजसिंह तंवर उम्र 26 साल निवासी बजरंग नगर इन्दौर व शिवम उर्फ बाबु पिता चिंताराम दुबे उम्र 23 साल निवासी अर्जुन नगर राजेन्द्र नगर इन्दौर को ईयोन कार (MP 09 CK 4282) से 60 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते मनाल होटल के सामने चौपाटी पर पकड़ा।
10 स्थानों पर नकबजनी कबूली
पूछताछ के बाद राजेश चौहान की पत्नी रंजना चौहान को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एक पायजेब व 28500 रूपये नगद जप्त किये गये थे। राजेश चौहान, चेतन देवाडा, दीपक, व शिवम से पूछताछ की गई, जिसमें राजेश व चेतन के द्वारा सन्नी पिता अनिल रेकवार निवासी ग्राम मांगलिया के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में कुल 6 स्थानों पर सूने मकानो में रात्रि के समय ताला तोड कर नकबजनी करना बताया। दीपक व शिवम के द्वारा थाना क्षेत्र में कुल 4 स्थानों पर सूने मकानो में नकबजनी करना बताया और चोरी किया गया।
स्मैक और शराब की लत के लिए करते थे चोरी
बदमाशों के द्वारा थाना क्षेत्र कि शांति पैराडाईस कालोनी, एकता नगर विश्वास नगर, केप्स टाउन कालोनी, सांई धाम कालोनी, डिसेन्ट कालोन, समर्थ पार्क कालोनी, गिरनार सिटी कालोनी, संस्कृति पार्क कालोनी, पिगडम्बर पुलिस लाईन, शराब दुकान चौपाटी में नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया। पूछताछ में पाया गया कि बदमाशो के द्वारा अपनी अय्याशी, जुआ खेलने, शराब व स्मैक पीने की लत के कराण बढे खर्चो के लिये कारों से रैकी कर सूने मकानो में रात्रि के समय ताला तोडकर चोरी करते थे।
आरोपी राजेश चौहान व दीपक उर्फ नेपाली ने चोरी के रूपयो से ही 03 लग्जरी कारें-आई 20 कार क्रमांक (MP 09 NL 7000) व ईयोन कार (MP 09 CK 4282) व स्पार्क कार (MP 09 CJ 4592) कार खरीदी थी। आरोपियो ने पूछताछ में बताया की उनके द्वारा चोरी किया माल लखन पिता रवि जवेरी निवासी गुलाबबाग कालोनी मांगलिया को बेचा गया था। चोरी का माल खरीदने के आरोप में आरोपी ज्वैलर लखन पर कार्यवाही की गई है ।
आठ लाख के जेवर बरामद
पुलिस द्वारा आरोपियो की निशादेही पर थाना किशनगंज के कुल 10 नकबजनी के अपराधो में कुल 8 लाख रूपये का सोने चांदी के जेवर व नगदी 1,41,500/- रूपये नगदी व तीन गैस की टंकी व चोरी में प्रयुक्त स्पार्क कार जप्त करने में सफलता मिली। प्रकरण में नकबजन सन्नी पिता अनिल रेकवार निवासी ग्राम मांगलिया का फरार हैं, जिसकी तलाश जारी हैं ।
सभी पर दर्ज हैं कई प्रकरण
सभी आरोपीगण शातिर बदमाश है जिनके विरूद्ध पूर्व के कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है -
- आरोपी दीपक उर्फ नेपाली पिता तेजसिंह तंवर उम्र 27 साल निवासी बजरंग नगर तालावाली चांदा इन्दौर स्थाई बमनाला भीकनगाँव खरगोन के विरुद्ध इंदौर के थाना लसूडिया, सेंट्रल कोतवाली, तेजाजी नगर, कनाडिया, खजराना आदि विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी लूट, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट आदि विभिन्न धाराओं के 10 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है।
- आरोपी राजेश पिता भारत चौहान जाति भीलाला उम्र 35 निवासी 418 बजरंग नगर तलावली चांदा थाना लसूडिया स्थाई पता ग्राम मलतार थाना ठिकरी बडवानी के विरुद्ध इंदौर के विजय नगर खजराना लसूडिया आदि थानों पर चोरी एवं मारपीट आदि के 4 प्रकरण पंजीबद्ध है।
- आरोपी चेतन पिता कन्हैयालाल देवडा उम्र 33साल निवासी देवगुराडिया स्थाई छोटी खरगौन के विरुद्ध इंदौर के थाना क्षिप्रा में चोरी के 02 प्रकरण, थाना भवरकुआं में मारपीट का एक प्रकरण के साथ ही जिला खरगोन के थाना मंडलेश्वर में एक हत्या का प्रकरण तथा जिला धार के थाना पीथमपुर में भी 304 ए का एक प्रकरण पंजीबद्ध है।
- प्रकरण में फरार आरोपी -सन्नी पिता अनिल रेकवार निवासी ग्राम मांगलिया थाना लसुडिया के विरुद्ध थाना क्षिप्रा, राजेंद्र नगर एवं सिमरोल में चोरी, नकबजनी एवं अवैध शराब के 3 प्रकरण पंजीबद्ध है।
पुलिस टीम
थाना प्रभारी किशनगंज व टीम के उनि. सारिका रावत, सउनि. राजेश चौबे, प्र.आर. 2107 अनिल अहिरवार, प्र.आर. 2332 मुन्नालाल, प्र.आर. 594 सुभाष, प्र.आर. 1888 रामेश्वर, प्र.आर. 431 रणजीत व आर. 4143 नितेश द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेश चन्द्र जैन द्वारा 5 हजार रूपये के नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है।