अनावश्यक हॉर्न ना बजाएं 

इंदौर पुलिस आयुक्त ने किया इस अनोखे जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ 

अनावश्यक हॉर्न ना बजाएं 

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

आज शाम इंदौर के शिवाजी वाटिका चौराहे पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने  एक अनोखे जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करि ! जिसे इंदौर की जनता भी काफी सराह रही हे !

इंदौर में बढ़ते ट्रैफिक और सकरी सड़कों पर प्रायः  देखा गया है कि लोग आगे निकलने की होड़ में और जगह नहीं मिलने पर भी लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं ! आधुनिक कारों में तो हॉर्न के डेसीबलस भी इतने ज्यादा हैं जिससे प्रचुर मात्रा में ध्वनि प्रदूषण हो रहा हे ! कई शिक्षित लोग भी इस आदत  का शिकार होते दिख रहे हैं ! एक तरफ वे  विदेशों में ट्रैफिक सेंस और ट्रैफिक मैनेजमेंट की दुहाई देते अक्सर नज़र आते हे वहीँ दूसरी और  अक्सर जानते बुझते की जगह नहीं हे पीछे से लगातार हॉर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण  करते रहते हैं ,  पता नहीं क्यों इंदौर की आबोहवा में आते ही वे भी इंदौर की बिना मतलब हॉर्न  बजाने वाली  हवा में मदमस्त हो जाते हैं ! कई बार तो हॉर्न के आवाज़ आते हे ऐसा लगता हे पीछे से कोई भरी भरकम ट्रक या बस आ रही हे फिर पता लगता हे वो कोई दोपहिया वाहन हे !

फोर्बेस इंडिया के एक लेख  के अनुसार भारत की सड़कें ही पुरे विश्व में सबसे ज़यादा ध्वनि प्रदुषण वाली सड़कें हैं , कई बार सुप्रीम कोर्ट भी कह चूका हे की शहरी सीमा में  ४० डेसिबल  से ज़यादा हॉर्न नहीं बजना चाहिए  क्यूंकि इससे श्रवण शक्ति में गिरावट और अल्ज़ाइमर जैसे घातक बिमारियों का खतरा बढ़ जाता हे  ! इंदौर पुलिस की इस जन जागरूकता अभियान की खासी तारीफ शहर के कई लोग कर रहे हैं कई लोगों ने तो एक और सलाह दी है की ट्रैफिक पुलिस लगातार शहर की सड़कों पर अगर पेट्रोलिंग करती रहे और बेतरतीब चलने वाले वाहनों और लगातार हॉर्न बजाने वालों को दंडित कर चालन भी बनाना शुरु कर दें तो निश्चित रूप से शहर के ट्रैफिक व्यवस्था और ट्रैफिक सेंस में काफी बढ़ोतरी हो सकती हे !

शुभांरभ  के मौके पर आयुक्त के साथ DCP ट्रैफिक महेश जैन के साथ काफी बड़ी संख्या में पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे