महापौर के आदेश की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

गणेश चतुर्थी पर मटन की दुकान बंद करने के आदेश के बावजूद भी खुली रही मटन की दुकान

महापौर के आदेश की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

नवनिर्वाचित महापौर ने बड़े जोश खरोश  के साथ में गणेश चतुर्थी पर मटन की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया था ,आज गणेश चतुर्थी है और जब एक्सपोज़  लाइव की टीम मैदान में  उतरी तो कई मटन की दुकाने  शहर में खुली पाई गई !  MR 9  रोबोट चौराहे पर चल रहे अवैध मटन मार्केट  में गणेश जी के पंडाल के ठीक पास  कम से कम चार या पांच दुकानें खुली पाई गई ! 

ऐसी उम्मीद की जा रही थी इस बार जो महापौर निर्वाचित हुए हैं वह पढ़े लिखे तो है ही कानून के भी ज्ञाता है और खुद अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद संभाल चुके हैं ऐसे में इंदौर शहर को कई सौगातें मिलेंगी और निगम के अधिकारीयों में स्वार्थ को अलग रख शहर हिट में कम् करने की प्रेरणा भी जागेगी लेकिन निगम के बेलगाम अफसर  अपने स्वार्थ के चलते महापौर के आदेश को भी घोलकर पी गए !

जब हमने निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में बात करी तो बड़ी सहजता से वे जांच कराने की बात कहने लगे ! अधिकारियों का काम जांच कराना नहीं कार्यवाही करना होता है यह शायद महापौर इन बेलगाम अधिकारियों को जल्द ही सिखा पाएंग ! अधूरी पड़ी MR 9 को कई वर्षों से पूर्ण किए जाने की मांग लगातार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि करते रहे हैं लेकिन बेलगाम अधिकारी हर जनप्रतिनिधि को कुछ ना कुछ बहाना देकर मामले को अक्सर टालते  रहे हैं ! एमआर 9  का अधूरा होना ही यहां पर अवैध मटन मार्केट और सब्जी मंडी के संचालन का सबसे बड़ा कारण है , क्योंकि रोबोट चौराहे से थोड़ी ही आगे यह सड़क खत्म हो जाती हे !  गणेश विसर्जन जैसे धार्मिक उत्सव के चलते ,पास में ही मटन मार्केट का संचालन एक बहुत बड़ी चूक  साबित होता दिख रहा हे !