नियमों के विपरीत अंधकार में रख खेल प्रतियोगिता आयोजित कर रहा मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा  विभाग 

किसी भी ज़िम्मेदार को कुछ होश नहीं ,खेलों के जरिये विभाग में बड़े भृष्टाचार की आशंका 

नियमों के विपरीत अंधकार में रख खेल प्रतियोगिता आयोजित कर रहा मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा  विभाग 

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क -भोपाल 

जिला सीहोर (म्.प्र.) में  जारी स्कूल राज्य स्तरीय  वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडेरेशन,एशियाई वेटलिफ्टिंग फेडरेशन  , भारतीय भारोत्तोलन संघ एवं खेलो इंडिया यूथ वेटलिफ्टिंग गेम्स में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए  निर्धारित वजन वर्ग से पृथक अमानक वजन वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संभाग मुख्य रूप से इंदौर , उज्जैन , चम्बल ,ग्वालियर इत्यादि  में भी विरोधाभास की स्थिति है, क्योंकि वेअपने-अपने संभाग की टीम का चयन नियमानुसार मान्य निर्धारित वजन वर्ग से चयन कर लाये थे  , खिलाड़ियों द्वारा एवं टीम ऑफिशियल्स द्वारा इस विसंगति पर ध्यान आकर्षित करने पर आयोजकों द्वारा यह मौखिक  तर्क दिया गया कि यह वेट केटेगरी उन्हें  स्कूली शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा दी गई है, जिसके सम्बन्ध में स्कूली शिक्षा विभाग, भोपाल का आदेश पत्र माँगने पर आयोजकों द्वारा जानकारी प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की गई | 

स्कूली शिक्षा विभाग, भोपाल  के अलोक खरे से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह स्कूल गेम्स फेडेरेशन से सम्बद्धता प्राप्त है एवं यह वेट केटेगरी उन्हें स्कूल गेम्स फेडेरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा दी गयी है। जो कि पूर्ण रूप से गलत एवं विरोधाभासी है।  

जब एक्सपोज़ लाइव ने  स्कूल गेम्स फेडेरेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की  पता चला कि यह संस्था वर्तमान में खेल मंत्रालय भारत सरकार से प्रतिसंहत की गयी हे  ,और आयोजको द्वारा जो पत्र स्कूल गेम्स फेडेरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा वेट कैटेगरी के सम्बन्ध में दिया गया हे  उस पत्र में न तो किसी के हस्ताक्षर हैं और नहीं कोई अधिकारिक सील लगी हुई हे ,  आयोजकों द्वारा यह प्रतियोगिता सबको अंधकार में रख कर आयोजित कराई जा रही हे , और यही कहा जा रहा है कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेंगे, जो कि इस बार मध्यप्रदेश में ही आयोजित होना हे , परन्तु जिन  अमान्य वेट केटेगरी में  प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है, वे  वेट केटेगरी न तो खेलो इंडिया में मान्य है न ही अन्य किसी भी अधिकारिक प्रतियोगिता में मान्य है।चाहे स्कूल की हो या विश्वविद्यालय की कोई भी खेल प्रतियोगिता हो, वे सम्बन्धित खेल की राष्ट्रीय फेडरेशन के नियमानुसार ही आयोजित कराई जाती हैं। ऐसे में राष्ट्रीय फेडरेशन के नियमों के विरुद्ध इन अमान्य वेट कैटेगरी में चयनित खिलाड़ी आगामी किसी भी प्रतियोगिता में सहभागिता के पात्र नहीं होंगे।