मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन जीते 4 पदक
अस्मिता खेलो इंडिया वुमंस लीग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का शानदार प्रदर्शन जारी है, खेल मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय भारोत्तोलन संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्य प्रदेश ने 1 रजत सहित 3 कांस्य पदक अपने नाम किए। अब तक म.प्र. कुल 7 पदक अपने नाम कर चुका है।
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
मध्यप्रदेश वेटलिफ्टिंग एसो. के तत्वाधान में श्रीराम जिम, रोबोट स्क्वायर पर खेली जा रही इस प्रतिष्ठित महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में दूसरे दिन मध्यप्रदेश की चैतन्या परमार, आयुष वर्मा, तनीषा असनानी ने 55 व 59 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किेए, वहीं सीनियर के 59 किग्रा भार वर्ग में किरण देवडा ने रजत पदक जीता।
दूसरे दिन हुए सीनियर वर्ग के 59 किग्रा भार वर्ग में मध्यप्रदेश की किरण देवड़ा ने स्नैच में 46 व क्लिन एंड जर्क में 55 (कुल 101) किलो भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता। वहीं स्वर्ण पदक साई की साक्षी रनमाले ने स्नैच में 74 और क्लिन एंड जर्क में 95 किग्रा (कुल 169) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
यूथ वर्ग के 59 किग्रा भार वर्ग में म.प्र. की तनिषा असनानी ने 110 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक साई की तनुजा पोल ने कुल 165 किग्रा भार उठाक जीता। तो रजत पदक तमिलनाडु की एस. अनुश्री ने 125 भार उठाकर हासिल किया।
सीनियर वर्ग के 55 किग्रा भार वर्ग में मध्यप्रदेश की आयुषी वर्मा ने 134 किग्रा भार उठाकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और प्रदेश के लिए कांस्य अर्जित किया। स्वर्ण पदक महाराष्ट्र की निकिता कमलाकर ने 170 किग्रा व तमिलनाडु की कनिकाश्री ने 166 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।
जूनियर वर्ग के 55 किग्रा भारत वर्ग में भी म.प्र. की चैतन्या परमार ने कुल 123 किग्रा भार उठाकर अपने प्रदेश के लिए एक और पदक हासिल किया। इस वर्ग का स्वर्ण पदक महाराष्ट्र की निकिता कमलाकर ने ही 170 किग्रा भार उठाकर जीता। यह उनका लगातार दूसरा स्वर्ण पदक रहा। रजक पदक भी कनिकाश्री ने 166 किग्रा भार के साथ हासिल किया।
यूथ के 55 किग्रा भार वर्ग में महाराष्ट्र की समिक्षा मांडे ने 138 किग्रा वजन के साथ स्वर्ण जीता। रजत पदक तमिलनाडु की एस. निथीयाश्री ने 120 किग्रा के साथ तथा तेलंगाना की अंजली नेराती ने 100 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनगरा ने बताया कि दूसरे दिन मेडल सेरेमनी में अतिथि डीआईजी श्री राजेश सिंह, मनोज सिंह सेंधव (खजराना थाना प्रभारी ), श्री विमल प्रजापत, एडवोकेट रोमेश दवे, शरद नागर, गुराल बत्रा, रईस पटेल, संतोष सिंह, शंमन घावे, आर वी एल रत्नाकर राव, डॉक्टर मनीष गोयल, , श्री अवधेश शुक्ला, आशी जैन, श्री संजय कराड़े, श्री सिद्धार्थ जैन, मुद्रा शास्त्री, एडवोकेट श्री चंद्रशेखर चौधरी, श्री कृष्ण राज, श्री संदीप कुमार, सुधीरा चंदेल (डायरेक्टर डी ए वी वी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट), श्री सुरायनारायण, श्री महिपाल सिंह, एडवोकेट दीक्षा पालीवाल,पवन राठौर (पत्रकार) ने किया ।
अतिथि स्वागत विपिन पाटीदार, रामबाबू यादव, धर्मेंद्र पालीवाल, अर्पित पालीवाल, शैलेंद्र प्रजापति, सुरेश चौहान, दिनेश पालीवाल, नरेंद्र पाटीदार, सतपाल सिंह खालसा, , चंदू रावल, गुड्डू कुमांयू, कालू गागोरे द्वारा किया गया।