प्राधिकरण की नाक के नीचे भूमाफिया डकार गए 250 करोड़ की ज़मीन
निगम और प्राधिकरण के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को भी घोल कर पी गए ,सबके सज्ञान में मामला ,नहीं होती कार्यवाही ,बेशकीमती ज़मीन प्राधिकरण की ,मौके पर अवैध बस्ती ,लगातार उजागर हो रहे मामले ,प्राधिकरण का भूमाफियों के साथ गठजोड़ लगातार आ रहा सामने ,एक्सपोज़ लाइव अभी तक कर चूका हे भूमाफियों द्वारा निगलि जा चुकी करोड़ों की ज़मीने उजागर !
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
स्वार्थ आते ही अधिकारीयों की कलाकारी कैसे बहार निकलती हे इसका सटीक उदहारण प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी ज़मीन पर बसी अवैध कॉलोनी के मामले में देखा जा सकता हे ! सही को गलत ,गलत को सही और अगर सबकुछ उजागर हो जाये तो गोल गोल घुमाना निगम और प्राधिकरण के अधिकारीयों को इसमें महारत हासिल हो चुकी हे ! लगातार जनप्रतिनिधियों की शिकायत को किस तरीके से नस्तीबद्ध कर दिया जाता हे और जनता के पैसे का स्वार्थ के लिए कैसे दुरूपयोग किया जाता हे इसे अच्छे से समझा जा सकता हे !
मामला हे LIG लिंक रोड पर स्थित खजराना के सर्वे न. 587 /588 /589 की लगभग 1. हेक्टेयर ज़मीन का जिसकी आज की कीमत लगभग 200 करोड़ की हे ,ज़मीन का अधिग्रहण वर्ष 1991में किया गया था ,भूमि का मुआवज़ा भी किसान को दे दिया गया ,राजस्व में आज भी ज़मीन इंदौर विकास प्राधिकरण के नाम ,ज़मीन पर बनना था सिटी पार्क लेकिन मौके पर बन गयी अवैध बस्ती ,सिर्फ बनी ही नहीं लगातार बेखौफ अतिक्रमण भी होते जा रहे हैं ! ऐसा नहीं हे के किसी को इसकी भनक नहीं ,स्वार्थ सिद्ध होते ही आँखें कैसे बंद कर ली जाती हे ऐसे भी समझा जा सकता हे !
मामले में तत्कालीन संचालक राजेश उदावत ने बकाया PPT पर प्राधिकरण बोर्ड के सामने मय दस्तावेज शिकायत भी करी थी ,कार्यवाही भी कागज़ों पर हुई लेकिन चिर परिचित शैली में प्राधिकरण के अधिकारीयों ने मामला निगम पर ढोल दिया ! निगम भी कम खुदा नहीं रहा कार्यवाही तो दूर शिकायत ही ठन्डे बस्ते में डाल दी ! अब देखना ये होगा की कार्यवाही होती हे या भूमाफियाओं के होंसले और बुलंद कर दिए जाते हैं !
मेरे सज्ञान में आपके द्वारा मामला लाया गया हे ,कब कब कहाँ कहाँ शिकयत हुई हे उसकी पूरी पड़ताल कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ,में खुद दस्तावेजों की जांच करूँगा और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर वहां सिटी पार्क बनवाने का प्रयास करूँगा ! महेश जोशी पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 37