CM हेल्पलाइन का उड़ रहा खुल्लमखुल्ला मखौल

विधुत मंडल के अधिकारी बना रहे CM हेल्पलाइन का मज़ाक ,शिकायत को कर रहे फाॅर्स क्लोज ,कलेक्टर जहाँ हेल्पलाइन को लेकर गंभीर,कनिष्ठ कह रहे शिकयतकर्ता को ब्लैकमेलर और वरिष्ठ मान रहे शिकायत को सही ,मामला ट्रेज़र टाउन बिजलपुर में बनी ग्रीड की शिकायत का ,तीन बार शिकायत तीनो बार फाॅर्स क्लोज्ड ! (शिकायत क्र, 27399780,20966367,17478578 )

CM हेल्पलाइन का उड़ रहा खुल्लमखुल्ला मखौल

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

जहाँ प्रदेश के मुखिया से लेकर आला अधिकारी CM हेल्पलाइन को लेकर अतिगंभीर हैं वहीँ इंदौर में विद्युत मंडल के अधिकारी शिकायत को ले कर मनमानी कर रहे हैं ! ताज़ा मामला शहर के बिजलपुर में स्थित ट्रेज़र टाउन के रहवासी द्वारा कोलोनाइज़र के खिलाफ वहां बनी ग्रीड को लेकर शिकायत की गयी थी ! वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा शिकायत को न सिर्फ सही पाया बल्कि उस पर कार्यवाही के निर्देश भी दे दिए गए ! दूसरी और यही शिकायत जब CM हेल्पलाइन पहुंची ,शिकायत को गलत ,भ्रामक लिख फाॅर्स क्लोज कर दिया गया ,इतना ही नहीं शिकायतकर्ता को ब्लैक मेलर भी करार कर दिया परंतु यहां यह विचारणीय है कि किसी को ब्लैकमेलर कहने से शिकायत के तथ्य ख़त्म नहीं हो जाते  है और न ही उसके संबंध में अनुसंधान ख़त्म हों जाता है ! शिकायतकर्ता ने तथ्यों के साथ शिकायत करी और सवाल किया के बिना जांचे परखे कॉलोनाइजर से ग्रीड को टेक ओवर कैसे कर लिया गया ,विभाग की इन्ही गलतियों के कारण आज रहवासी परेशान हैं,उल्टा विभाग खुद अपना ही नुकसान करने पर आमदा हे ,और विभाग घर की मंथरा को बख्शने का काम कर रहा हे !

 क्या था शिकायत में 

लगभग सभी पेनल्स जंग लगे, खुले, खराब, चूहों का घर एवं खुले केबल्स से भरे हैं।

केबल्स काफी जगह खुले बेतरतीब हैं।

चैम्बर्स काफी खुले बिना कवर हैं जो की कचरे, मरे जानवर, पानी , सीवरेज से भरे होकर चौक हैं

RMU  सर्विस एरिया में नहीं बने होकर रोड और गार्डन पर इंसटाल किये हुए हैं जो की हटाने होंगे

दूसरी कॉलोनी को हमारी कॉलोनी के गार्डन को उजाड़कर कनेक्शन दिया गया हे।

RMU इंस्टालेशन एरिया में मानक दुरी नहीं हे , अंदर बनाई गयी दीवारे झुक कर टूट रही हैं। 

सभी इंस्टालेशन में ऊँची ऊँची गाजर घास होने और मानक सुरक्षा उपकरण की कमी होने से अंदर घुसना भी सभव नहीं हे। 

बिल्डिंग्स में मीटर स्थान पर मानक स्तर पर प्रबंधन नहीं किया गया हे। 

उपरोक्त के कारण वोल्टेज फुलकटुएशन भी काफी होता हे। 

पूर्व में बिल्डर द्वारा वर्ष 2014 से वर्ष 2022 तक नियमविरुद्ध कमर्शियल रेट से सभी रहवासियों को बिजली बेच कर करोड़ो रुपये हड़पे हैं।

"हमें शिकायतकर्ता की शिकायत इ मेल द्वारा प्राप्त हुई हे और जिस बाबाद शिकायत की गयी हे उसमे कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं ,जहाँ तक उक्त शिकायत को हेल्पलाइन में फाॅर्स क्लोज करने का सवाल हे ,जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हो जाता शिकायत बंद नहीं की जाती हे ,अगर ऐसा हुवा हे तो हम जांच कराएँगे !" राकेश जोहर -कार्यपालन यंत्री (विधुत विभाग -इंदौर )

"मेरे और रहवासियों द्वारा बार बार शिकायत की जाती रही हे लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी हे ,हर बार शिकायत को बंद किया जा रहा हे और फोन भी नहीं उठाये जा रहे हैं ,रहवासियों द्वारा TNCP और नगर निगम में भी शिकायत अलग अलग सबंधित विषयों को ले कर की गयी हे,जिसे सही तो मन जा रहा हे ,लेकिन कॉलोनाइजर की ताकत के आगे सभी नतमस्तक हो जाते हैं और रहवासी परेशान हो रहे हैं,पर्यावरण विभाग द्वारा 25 लाख की पेनल्टी लगा चूका हे लेकिन अभी भी सीवरेज का गन्दा पानी स्टॉर्म वाटर लाइन में छोड़ा जा रहा हे  !"  पंकज खनूजा (रहवासी ट्रेज़र टाउन -बिजलपुर)  )