कक्षा आठवीं तक के स्कूल रहेंगे बंद
पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीत लहर के चलते इंदौर कलेक्टर ने भी शहर में सभी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी है।
शहर में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश
एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
कलेक्टर इलैयाराजा ने आज आदेश जारी करते हुए नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सरकारी और निजी विद्यालय को बंद करने का आदेश जारी किया ! आदेश में उन्होंने लिखा है तापमान में लगातार गिरावट जारी है और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच चुका है ! शीत का कोई विपरीत प्रभाव बच्चों पर ना पड़े इसलिए 6 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे ! वहीँ विद्यालीन शिक्षक और कर्मचारी तय समय पर उपस्थित रहेंगे !