चंदन नगर पुलिस ने सालों से फरार 15 स्थायी वारंटियों को पकड़ा
स्थायी वारंट तामीली अभियान में थाना चंदन नगर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी एवं उनकी टीम ने एक ही दिन में थाना चंदन नगर क्षेत्र के सभी गुंडे बदमाशों एवं फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया और रिकॉर्ड 15 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया।
पुलिस ने वारंटियों की धर-पकड़ के लिए देर रात चलाया अभियान, कोई बच नहीं पाया
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 डॉ प्रशांत चौबे ने बताया कि उक्त स्थाई वारंटी कई वर्षों से फरार थे, जिनके बारे में कोई सुराग नहीं चल पा रहा था। अंततः चंदन पुलिस ने टीम गठित कर 13 फरवरी की रात में इन ठिकानों पर दबिश दी और रिकॉर्ड 15 स्थाई वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा बी.पी.एस. परिहार ने बताया कि पकड़े गए स्थाई वारंटियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। इनके नाम-
- फौजदारी क्रमांक 11435/2010 में जितेंद्र उर्फ डिंपल पिता गुलाबचंद मयूर निवासी द्वारकापुरी इंदौर, राजेश पिता गुलाबचंद मयूर निवासी सदर व अन्य 3 महिलाएं
- फौजदारी क्रमांक 2143/2017 में एक महिला
- फौजदारी क्रमांक 46158/2015 में राकेश पिता विष्णु पांचाल निवासी ग्राम सिंदौड़ा नयापुरा इंदौर, मुकेश पिता विष्णु पांचाल निवासी सदर
- फौजदारी क्रमांक 19364/2006 व फौजदारी क्रमांक 14820/2014 में राजेश पिता चरणसिंह चौहान निवासी रामानंद नगर इंदौर,
- फौजदारी क्रमांक 288/2018 में दीपक पिता भैरूलाल सोलंकर निवासी स्कीम नंबर 71 इंदौर
- फौजदारी क्रमांक 669/2016 में नाहरसिंह पिता भारतसिंह निवासी आदिवासी नगर नट कालोनी धार रोड़ इंदौर
- फौजदारी क्रमांक 641/2017 में अमन उर्फ अकरम पिता असलम खान निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर
- फौजदारी क्रमांक 40057/2013 में सुनील पिता संतोष पांचाल निवासी पटेल चौक सिरपुर इंदौर, अनिल पिता संतोष पांचाल निवासी पटेल चौक सिरपुर इंदौर
पुलिस टीम
थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी, सउनि राजभान गौतम, सउनि दीपेश गौराना, प्रआर. राकेश सिंह, प्रआर. सत्यनारायण, आरक्षक मुकेश मारू, आरक्षक कैलाश, आरक्षक दीपक, आरक्षक अरुण, आर. नितेश बघेल, आर. अर्जुन यादव, आर. प्रताप कौरव, महिला आर. कविता, सैनिक अंकित।