खेत में छुप  कर फरारी काट रहा बदमाश गिरफ्तार

नेचुरल साइंस प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर पैसा डबल करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का फरार आरोपी थाना खजराना इंदौर की कार्यवाही मे गिरफ्तार । थाना खजराना के अपराध में फरार था आरोपी, छिपकर खेत में काट रहा था फरारी।

खेत में छुप  कर फरारी काट रहा बदमाश गिरफ्तार

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु  पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार अपराधियों की धरपकड के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर  मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (जोन 2)  संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2  राजेश व्यास, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना  जयंत सिंह राठौर द्वारा इंदौर शहर मे फरार आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे । 
           
इसी तारतम्य में थाना खजराना पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खजराना जिला इंदौर के अप.क्रं.  536/22 धारा  420, 406, 34 भादवि के अपराध में फरार आरोपी  मुरलीधर पिता शंकरलाल बिरला उम्र 63 साल निवासी भीलवाड़ा राजस्थान घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। सूचना पर थाना खजराना  द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपी के द्वारा अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर "नेचुरल साइंस प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी " के नाम से चिटफंड कंपनी में पैसा लगाकर 20 माह में दोगुना करने के नाम पर दूसरे राज्यों के आवेदकों को झूठे विश्वास मे लेकर कॉल करके ऑनलाइन पेमेंट डलवाकर की थी धोखाधडी।  जिस पर आरोपी गैंग के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध पंजीबद्ध  हुआ था। उक्त प्रकरण में आरोपी अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा गया हैं, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना खजराना जिला इंदौर के द्वारा की जा रही हैं। उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा एवं उनकी टीम एएसआई सुनील रैकवार प्रधान आरक्षक विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही