पत्नी से गैंगरेप करने वाले पर राजेश पर लगाई रासुका

अपनी टीचर पत्नी के साथ गैंगरेप करने और उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाने वाले बिल्डर पर रासुका लगा दी गई है। बिल्डर के एक साथी के खिलाफ भी रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।

पत्नी से गैंगरेप करने वाले पर राजेश पर लगाई रासुका
Rajesh Vishwakarma

कलेक्टर ने उसके साथी विपिन भदौरिया को भी रासुका में भेजा जेल

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

कलेक्टर मनीष सिंह ने महिला उत्पीड़न के आरोपी दो अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। पहला अपराधी नागदा जिला उज्जैन हाल मुकाम मांगलिया निवासी आरोपी राजेश विश्वकर्मा और दूसरा उसका साथी विपिन भदौरिया है।

राजेश विश्वकर्मा के विरूद्ध नागदा, जूनी इंदौर, क्षिप्रा और बेमेतरा छत्तीसगढ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं। इसी तरह अपराधी विपिन भदौरिया के विरूद्ध नागदा, क्षिप्रा और बेमेतरा छत्तीसगढ थाने में 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने दोनों अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून में निरूद्ध किया जाकर केन्द्रीय जेल इंदौर में रखे जाने के आदेश जारी किये गये हैं।

यह है पूरा मामला

शिप्रा पुलिस ने राजेश विश्वकर्मा निवासी युवराज फार्म हाऊस ए.बी. रोड़ मांगलिया, उसके नौकर अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा, विपीन भदौरिया एंव एक अन्य के खिलाफ बलात्कार, मारपीट, धमकाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। छत्तीसगढ़ की युवती ने शिकायत की थी कि उसे युवराज फार्म हाउस में नवंबर 2019 से बंधक बनाकर रखा था।

आरोपियों ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। राजेश ने उसके प्रायवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, उसके साथ इतनी मारपीट की कि वह लहुलुहान हो जाती थी। उसके साथ अप्रातिक कृत्य किया जाता। उसे चाकू से काटकर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। वह जब अपने घऱ चली गई तो विपिन भदौरिया तथा अन्य एक व्यक्ति को उसे मारने के लिए छत्तीसगढ़ भेज दिया।

पढ़ें पूरी खबर- कैसे पत्नी पर अत्याचार करता था राजेश विश्वकर्मा

ढहाया था विश्वकर्मा का फार्म हाउस

पत्नी से गैंगरेप कराने वाले आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के फार्म हाउस को पुलिस और जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 18 जनवरी को ज़मींदोज़ कर दिया। उसके फार्म हाउस में अय्याशी का पूरा साजोसामान मिला और कई लक्जरी सामान भी मिले।

यह खबर भी पढ़ें – पुलिस ने कैस ढहाया राजेश विश्वकर्मा का फार्म हाउस