भूमाफिया का ज़मीन पर कोई विधिक अधिकार नहीं फिर भी बेचे जा रहा ज़मीन ,दबंगई से कर रहा कब्ज़ा,मौके पर बन रही विवादस्पद स्थिति
खजराना की भूमि सर्वे नंबर 1127 पर जिलाबदर भूमाफिया इस्लाम शफी पटेल गुंडों के द्वारा कब्जा करने और बाउंड्रीवॉल खड़ी करने का कर रहा प्रयास ,मामला न्यायलय में ,स्थगन आदेश भी पारित लेकिन बावजूद इसके लगातार कर रहा हे दबंगाई ,पुलिस का कहना मामला ज़मीन से जुड़ा लेकिन न्यायलय के आदेश की नहीं होने दी जाएगी अवमानना ! पुलिस ने जवान भेज रुकवाया काम लेकिन जवान के जाते ही फिर शुरू हुआ काम !
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
खजराना के सर्वे 1127 की भूमि का न्यायलय में केस चल रहा है और उक्त प्रकरण में इस्लाम शफी पटेल और मुस्ताक शफी पटेल पक्षकार नहीं है और न ही पक्षकार के सहयोगी है , भूमि पर स्थगन न्यायलय ने दे रखा है इसके साथ ही उच्च न्यायलय इन्दौर द्वारा WP 20511/2019 में पारित निर्णय दी 19/6/2020 को भी उक्त भूमि पर कब्जा यूसुफ के पिता यासीन एवं अन्य का ही होना निर्णित हुआ था !
न्यायलय का आदेश प्रभावशील लेकिन भूमाफिया के होंसले बुलंद
भूमि पर पहले से दीवार बनी थी जिसको कुछ दिन पहले रात में जिलाबदर भूममाफिया इस्लाम पिता शफी पटेल के इशारे पर उसके भाई मुश्ताक , उसके लड़के इसराइल एवं शरीफ पिता सरदार पटेल द्वारा उनके साथियों की मदद से तोड़ दी गई थी ! अब इन्ही के द्वारा भूमि पर दीवार खड़ी कर कब्ज़े की तैयारी की जा रही हे !
अभिलेखों में ज़मीन किसान के नाम ,किसानों ने ज़मीन बेचीं युसूफ पटेल एवं अन्य को
अभिलेखों में ज़मीन किसानों रशीद ,मम्मू ,लतीफ़ शहजाद एवं अन्य के नाम दर्ज हे जिनके द्वारा अनुबंध कर उक्त ज़मीन युसूफ पिता यासीन को बेच दी गयी थी जिसके आधार पर न्यायलय द्वारा भी युसूफ पिता यासीन एवं अन्य का माना गया था और अब इन्ही के द्वारा मामले में जिला न्यायलय में दावा पेश कर रखा हे !
मामले में शिकायती आवेदन थाने में पेश
बेखौफ भूमाफिया द्वारा किये जा रहे बलपूर्वक कब्ज़े को लेकर शिकायती आवेदन खजराना थाने में पेश कर युसूफ द्वारा न्याय की गुहार की गयी ! ज़मीन के मामले में शिकायतकर्ता को मिल रही धमकियों और लगातार हो रहे कब्ज़े के चलते विवाद और जनहानि की भी आशंका जताई गयी और पुलिस द्वारा सुरक्षा की मांग करते हुए न्यायलय द्वारा निर्णय नहीं हो जाने तक यथास्थिति रहने दिए जाने का निवेदन भी किया गया ! मौके पर गुंडों की फौज हथियार ले कर लगातार बनी हुई हे और पुलिस द्वारा काम रुकवा दिए जाने के बाद भी बाउंड्रीवाल बनाने की तैयारी की जा रही हे !