इंदौर के भंवरकुआ में दिनदहाड़े डकैती

इंदौर के व्यस्तम इलाके में दिनदहाड़े डकैती हो गई। गुरुवार को भंवरकुआं इलाके में हुई वारदात हुई। डकैत घर में मौजूद महिलाओं को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए ले गए। सभी बदमाश घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए है, पुलिस इसी फूटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

इंदौर के भंवरकुआ में दिनदहाड़े डकैती
rabbery in indore

आधा दर्जन बदमाशों ने घर की महिलाओं को बनाया बंधक

हाथ-पैर बांध कमरे में बंद किया और ले गए डेढ़ लाख रुपए

घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश, पुलिस कर रही तलाश

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

पुलिस के अनुसार घटना भोलाराम उस्ताद मार्ग पर पं. जयप्रकाश वैष्णव के घर गुरुवार दोपहर 2 बजे की है। करीब आधा दर्जन बदमाश घर में घुसे और मां, दो बेटियों व दो नौकरानियों को एक कमरे में बंधक बनाकर 1.50 लाख का कैश ले गए। वे पूरे समय बड़ी बेटी को गनपॉइंट पर लिए रहे।

पंडित जयप्रकाश वैष्णव का पिछले साल दिसंबर में कोरोना से निधन हो चुका है। घर पर पत्नी और छोटी बेटी श्वेता है। बड़ी बेटी नेहा की 4 साल पहले शादी हो चुकी है, पर वह अपनी दो साल की बच्ची के साथ मायके आई हुई है। श्वेता ने बताया कि घर खुला था, इसलिए बदमाश सीधा अंदर घुस आए। एक के हाथ में गन थी। बाकी चाकू लिए थे। उन्होंने पैसों के बारे में पूछा और सभी को एक कमरे में लेजाकर टेप से बांध दिया। मुंह पर भी टेप चिपका दिया।

नौ करोड़ के लिए आए थे

श्वेता ने बताया कि सभी बदमाश 27 से 30 साल की उम्र के थे। वे चेहरा हेलमेट, मास्क और कपड़े से कवर किए हुए थे। वे चर्चा कर रहे थे कि घर में 9 करोड़ रुपए रखे हैं। वे अपने साथ 6 से 7 बैग लेकर आए थे। वे ज्वेलरी भी लेकर जा रहे थे, लेकिन जब उनसे कहा कि ये नकली है तो छोड़ गए।

किराएदार ने गेट खोला

वहीं नेहा ने बताया कि एक बदमाश ने उन्हें गनपॉइंट पर ले रखा था। उन्हें बांधा नहीं गया था। बदमाशों के जाने पर उन्होंने ही सभी को खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जाते-जाते बदमाश बाहर से लॉक कर गए थे। नीचे किराएदार सीमा यादव रहती है। उसने आकर गेट खोला।

बुंदेलखंड के हैं बदमाश

सीमा ने बताया कि वह छतरपुर की रहने वाली है और यहां पीएससी की तैयारी कर रही है। बदमाशों ने आते समय उसे जान से मारने की धमकी दी। कहा था जब वे चले जाएं तो गेट खोलना, वरना मार डालेंगे। बदमाशों ने उससे यह भी पूछा था कि वह कहां की रहने वाली है। उसने छतरपुर बताया, तो बदमाशों ने कहा कि हम भी बुंदेलखंड के रहने वाले हैं।