मध्यप्रदेश के पांच पॉवर लिफ्टर का चयन भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम में

साठ साल से अधिक उम्र के पति-पत्नी भी दुबई में दिखाएंगे जौहर

मध्यप्रदेश के पांच पॉवर लिफ्टर का चयन भारतीय पॉवर लिफ्टिंग टीम में

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

एक से सात दिसंबर तक दुबई में होने वाली क्लासिक सबजूनियर, जूनियर ओपन और मास्टर्स एशियन पुरुष/महिला पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पॉवर लिफ्टिंग की इंडिया टीम में मध्यप्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के पांच खिलाडियों का चयन किया गया हैं। भाग लेने वाले खिलाड़ियों में संजीव राज़दान,  मीरा राजदान और हर्षा यादव इंदौर कॉरपोरेशन के खिलाड़ी है और कौशल झा और ईशा सिंह मुरैना जिले के खिलाडी है । 
संभवतः यह प्रदेश के ऐसे पहला पति-पत्नी का जोड़ा है जो 61 वर्ष की उम्र में पावरलिफ्टिंग जैसे खेल में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहा हैं मीरा राजदान ने पॉवर लिफ्टिंग खेल की शुरुवात संजीव राज़दान के उस लक्ष्य की प्रतिपूर्ति के लिए शूरू की है जिसमे संजीव राज़दान देश के युवाओं के साथ उनके हम उम्र उन लोगों को एक संदेश देने के लिए करते है की बड़े-बड़े एसी जिम में वर्कआउट करने के स्थान पर नेचुरल एसी  में वर्कआउट किया जा सकता है जिसमें शरीर 62 वर्ष की उम्र में फौलाद जैसा मजबूत होकर 480 से 500 किलोग्राम वजन उठाने का दम रखता हों। इसके साथ ही वे युवाओं को भी संदेश देना चाह रहें हैं की बिना ड्रग के भी इस खेल को खेला जा सकता है। उनके इस उद्देश में सहयोग देने के लिए मीरा राजदान जो एक धावक भी हैं उन्होंने भी 18 महीने पहले पॉवर लिफ्टिंग शुरु की और राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे पदक जीतकर अब अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है । वे भी अपनी हम उम्र उन तमाम महिलाओं को संदेश देना चाह रही है की यदि बीमारियों से बचना है तो प्रकृति की शरण में जाना होगा । क्योंकि पहले शहरी विकास नहीं था तो प्रकृति 24 घंटे साथ थी क्योंकि इतना प्रदूषण नहीं था आज शहरों का विकास हो गया है पर मानव के शरीर का विनाश हो रहा है इससे यदि बचना है तो सुबह प्रकृति के साथ जागे और रात में प्रकृति के साथ सो जाए।


दोनों 62 वर्षीय पॉवर लिफ्टर आज किसी युवा खिलाडी से कम नहीं है सभी खिलाड़ियों को महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला,  के आर तिवारी, रमेश दवे, डॉक्टर प्रशांत मिश्रा, यू पी सिंह, देवेंद्र नाहर,  अजय जायसवाल,  डब्लू लाल, शरीफ़ ख़ान, जगदीश राठौर ने बधाई दी ।
उपरोक्त जानकारी प्रदेश एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी योगेंद्र हार्डिया, सत्यनारायण वरीय, कमल नदवाना ने दी।