पवन गौड़ ने श्री राम स्पोर्ट्स के लिए मारा शतक
श्री राम क्रिकेट क्लब ने जीता एक दिवसीय ए ग्रेड क्रिकेट मैच
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
आईडीसीए द्वारा आयोजित एक दिवसीय /दो दिवसीय ए ग्रेड क्रिकेट स्पर्धा में श्रीराम क्रिकेट क्लब ने इंदौर कोल्ट्स को 139 रनों से हराया
यशवंत क्लब पर खेले इस मैच में श्रीराम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 353 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ! पवन गौड़ ने नाबाद 104 रन ,राहुल यादव ने 57 शिवम कुमार ने 70 रन और अमन राजावत में 42 रन बनाए ! प्रखर एवं सुमित ने दो-दो विकेट लिए ! जवाब में इंदौर कोल्ट्स 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन ही बना पाई और यह मैच 139 रनों के विशाल अंतर से श्रीराम क्रिकेट क्लब ने जीत लिया ! संजू गुर्जर ने सर्वाधिक 109 रन और आशीष कुमार ने 29 रन बनाए ! श्रीराम स्पोर्ट्स की ओर से चंद्रशेखर मंडलोई ने दो विकेट लिए !