बेंच प्रेस में मेघा ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
नेशनल जूनियर और सब जूनियर पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 16 मेडल जीते। साथ ही मेघा नायक ने बेंच प्रेस में 131 किग्रा के नेशनल रिकॉर्ड को तोड़कर 135 किग्रा का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया।
राजस्थान में हुई पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने जीते 16 मेडल
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ तथा मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 43वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं 22वीं सबजूनियर बॉयज एंड गर्ल्स पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने पॉवर लिफ्टरों को सम्मानित किया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी सतनारायण वारिया ने बताया कि चैंपियनशिप में म.प्र. ने सबजूनियर बॉयज में 53 किग्रा में कोशल झा ने 165 किग्रा स्क्वाट लगाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं 93 किग्रा में कैलाश सिंह तोमर ने 140 किग्रा बेंच प्रेस लगाकर कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर बॉयज में 74 किग्रा में सुमित सिंह ठाकुर ने 272.5 किग्रा स्क्वाट लग कर रजत पदक प्राप्त किया। 74 किग्रा में एलेक्स वी मिंज ने 170 किग्रा बेंच प्रेस लगाकर कांस्य पदक जीता।
सुमित ने जीता गोल्ड
74 किग्रा में सुमित सिंह ठाकुर ने 270 किग्रा डेडलिफ्ट के साथ स्वर्ण जीता। वहीं कुल 702.5 किग्रा वजन उठाकर ओवरऑल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 83 किग्रा में विशाल गाडगे ने 282.5 किग्रा स्क्वाट लगाकर कांस्य पदक, 187.5 किग्रा बेंच प्रेस लगाकर रजत पदक एवं आलओवर 717.5 किग्रा टोटल दे कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
मेघा को भी गोल्ड
सबजूनियर गर्ल्स में 63 किग्रा में प्रिया कल्याणे ने 142.5 किग्रा स्क्वाट लगाकर रजत पदक, 62.5 किग्रा बेंच प्रेस लगाकर रजत पदक एवं आलओवर 325 किग्रा में टोटल देकर रजत पदक प्राप्त किया। जूनियर गर्ल्स में 76 किग्रा में नेहा मिश्रा ने 205 किग्रा स्क्वाट लगाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही 84+ किग्रा में मेघा नायक ने 210 किग्रा स्क्वाट लगाकर रजत पदक, 135 किग्रा बेंच प्रेस लगा कर स्वर्ण पदक के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया एवं आलओवर 485 किग्रा टोटल देकर रजत पदक प्राप्त किया।
खिलाड़ियों को मिली बधाई
मध्यप्रदेश से रेफरी की भूमिका नेशनल योगेंद्र हार्डिया निभाई। सभी पॉवर लिफ्टरों की इस उपलब्धि पर विधायक एवं पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक महेन्द्र हार्डिया, मध्य प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, रमेश दवे, के.आर. तिवारी, प्रेम यादव, डब्ल्यू. लाल, डॉ. प्रशांत मिश्रा, यू.पी. सिंह, शरीफ खान, सनत उसरेठे, देवेन्द्र नाहर, अजय जायसवाल, संजय भावरकर, अविनाश दुबे, नरेन्द्र बिराडे, दिनेश सिंह ठाकुर, गुंजन श्रीवास्तव बधाई दी।