कालीचरण महाराज ने श्रीराम जिम में खिलाड़ियों को दिया आशीर्वाद

भोज पुर महादेव मंदिर में शिव तांडव स्त्रोत गायन के बाद पूरे देश में ख्याति प्राप्त महाराज कालीचरण जी शुक्रवार को खजराना गणेश मंदिर के दर्शन पश्चात श्रीराम जिम कैंपस में आए और खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

कालीचरण महाराज ने श्रीराम जिम में खिलाड़ियों को दिया आशीर्वाद
kalicharan maharaj shri ram gym

हिंदु धर्म पर बोले, यह धर्म नहीं जीवन जीने का एक बेहतर तरीका है

श्रीराम जिम में वेटलिफ्टिंग और पॉवर लिफ्टिंग सुविधाओं पर की तारीफ

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

कालीचरण महाराज का स्वागत मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग के महासचिव दिनेश पालीवाल ने किया। उनके साथ वार्ड 40 के भाजपा के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विपिन पाटीदार भी मौजूद रहे। साथ ही नरेंद्र पाटीदार, धर्मेंद्र पालीवाल,  शैलेंद्र प्रजापत, हिन्दू जागरण मंच के जितेंद्र शर्मा, दीपक सोलंकी, खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कालीचरण महाराज ने श्रीराम जिम द्वारा वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में किए जा प्रयासों और तैयार किए जा रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर श्रीराम जिम की खुले दिल से तारीफ की। महाराज द्वारा सनातन धर्म के महत्व और उसकी गहराई को विस्तार से समझाया साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों और धर्म को अपनी सहूलियत के अनुसार परिभाषित करने और पूजा अर्चना के तौर-तरीकों को बिना सोचे समझे अपनाने पर नाराजगी व्यक्त की।

पूरे विश्व की भूमियां वंदनीय

कालीचरण महाराज ने कहा कि ईश्वर की शरण में जाने के पहले ईश्वर को समझना जरूरी है। उसके बाद ही उनकी भक्ति की जा सकती है। हिंदुत्व की बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू धर्म होने के पहले जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण रास्ता है, जिसमें सर्वप्रथम भूमि का सम्मान किया जाता है और उसके बाद इंसान का, क्योंकि यह भूमि माता ही है, जो हमें जीवन जीने के लिए सारे साधन उपलब्ध कराती है। इसीलिए भारत भूमि को भारत माता का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत माता ही नहीं संपूर्ण विश्व की भूमिया भी हिंदू धर्म में पूजनीय हैं। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर और धर्म की रक्षा के लिए शारीरिक सफलता को भी महत्वपूर्ण माना।