इंदौर की उद्यमी श्रेष्ठा गोयल को जेम सेलर मीट से न्यौता

जेम (GEM) सेलर संवाद नई दिल्ली में एआयएमपी सिध्दि महिला विंग की श्रीमती श्रेष्ठा गोयल सरकारी सप्लाय पर अपने अनुभव साझा करेंगी। जेम के लिए वे मध्यप्रदेश से एकमात्र उद्यमी चुनी गईं हैं।

इंदौर की उद्यमी श्रेष्ठा गोयल को जेम सेलर मीट से न्यौता
Shreshtha Goyal

मध्यप्रदेश की एकमात्र उद्यमी को भारत सरकार के कार्यक्रम से मिला निमंत्रण

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गर्वमेंट ई-मार्केटप्लेस (GEM) सेलर संवाद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इंदौर की महिला उद्यमी एवं एआयएमपी सिध्दि महिला विंग की श्रीमती श्रेष्ठा गोयल को जेम (GEM) सेल संवाद के बुकलेट लांचिंग कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

श्रीमती श्रेष्ठा गोयल इस कार्यक्रम में 21 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री श्री पीयुष गोयल से मुलाकात कर गर्वमेंट सप्लाय के अपने अनुभव भी साझा करेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि श्रीमती श्रेष्ठा गोयल अपने स्वयं के आयुर्वेद उत्पादों के दो उद्योग पनामा फार्मास्युटिकल एवं श्रीगणेश हर्बल संचालित करती हैं। वे मध्यप्रदेश की एकमात्र महिला उद्यमी हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया है।

सभी उद्योगपतियों ने दी बधाई

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के मानद सचिव तरूण व्यास ने बताया कि श्रीमती श्रेष्ठा गोयल कई वर्षा से गर्वमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय कर सरकारी विभागों में अपने आयुर्वेदीक उत्पादों का सप्लाय कर रहीं हैं। उनकी इस उपलब्धि पर एआईएमपी सहित मध्यप्रदेश के तमाम औद्योगिक संगठनों और उद्योगपतियों ने बधाई दी है।