इंदौर मे नगर निगम के सफाई मित्र की जीरो वेस्ट शादी

इंदौर जीरो वेस्ट विवाह समारोह का साक्षी बना। नगर निगम के जोन 3 वार्ड 57 के सफाई मित्र सिद्धार्थ ने किसी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग किए बिना अपना विवाह समारोह जीरो वेस्ट समारोह किया। इसमें स्वागत बैनर से लेकर भोजन की थाली तक प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया।  

इंदौर मे नगर निगम के सफाई मित्र की जीरो वेस्ट शादी
zero waste marriage

विवाह समारोह से निकले गीले कचरे का ऑन द स्पॉट किया गया निपटान

स्वागत बैनर से लेकर भोजन की थाली तक प्लास्टिक का उपयोग नहीं हुआ

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर स्वच्छता का पंच लगाने में निगम के सफाई मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अब इंदौर में स्वच्छता के साथ ही शहर में आयोजित बड़े से लेकर छोटे समारोह को जीरोवेस्ट समारोह बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

सफाई मित्र सिद्धार्थ एवं जानकी के जीरो वेस्ट विवाह समारोह में स्मार्ट सिटी सीओ ऋषभ गुप्ता द्वारा नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान करते हुए होम कंपोस्टिंग की किट एवं 3आर पर आधारित घड़ी उपहार स्वरूप दी गई। जीरो वेस्ट विवाह समारोह में आने वाले अतिथियों को कंपोस्ट खाद उपहार में दी गई।

मौके पर हुआ कचरे का निपटान

विवाह समारोह में आईआईटी इंदौर के वेस्ट मैनेजमेंट स्टार्टअप स्वाहा की वैन से फ़ूड वेस्ट और एनजीओ के माध्यम से सूखे कचरे का निपटान ऑन द स्पॉट करवाने की व्यवस्था कर सफाई मित्र को जीरो वेस्ट वेडिंग का उपहार दिया गया। माय एफएम की रेडियो जॉकी आरजे विनी ने ऑन एयर आकर शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं जीरो वेस्ट समारोह आयोजित कर प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की भी अपील की।

स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल

स्मार्ट सिटी सीईओ गुप्ता ने बताया कि शहर में कई जीरो वेस्ट कार्यक्रम हुए हैं, पर सफाई मित्र, जो कि प्रतिदिन शहर की सफाई में कार्य रहता है, के इस अनूठे जीरोवेस्ट विवाह समारोह में कपड़े का स्वागत बैनर, कैटरिंग में उपयोग किए जाने वाले बर्तन बैंक के स्टील के बर्तन, डिस्पोजल के स्थान पर स्टील के गिलास, कटोरी, थाली, चम्मच का उपयोग किया गया।