बंद हो यात्री बसों का आवागमन

खजराना क्षेत्र के रहवासियों ने डी एस पी यातायात को सौंपा ज्ञापन  सांसद और महापौर से भी करेंगे मांग 

बंद हो यात्री बसों का आवागमन

द एक्सपोज़ लाइव  न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

खजराना क्षेत्र के रहवासियों ने डी एस पी यातायात मनीष अग्रवाल  को ज्ञापन देकर मांग करी की खजराना पर बन रहे फ्लाईओवर और रोबोटचौराहे  से लेकर रेडिसन तक मेट्रो रेल का कार्य निरंतर जारी है ! निर्माण के लिए रिंग रोड की चौड़ाई को कम कर दिया गया है जिसके कारण यातायात का अच्छा खासा दबाव खजराना चौराहे से लेकर बॉम्बे हॉस्पिटल तक बना रहता है !

अत्यधिक दबाव के कारण जहां पुलिसकर्मियों को भी अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ती है !  वही रिंग रोड पर आवागमन करने वालों की रोज फजीहत हो रही है !  सकरी रोड और उस पर  यात्री बसों का दबाव भी अत्यधिक है और उनकी गति सीमा भी निर्धारित नहीं है ,हर जगह यात्रियों को लेने के लिए कहीं भी अघोषित बस स्टॉप बना लिए गए हे  जिसके कारण और ज्यादा दबाव यातायात पर पड़ता है ! रहवासियों ने मांग करी की यात्री बसों का संचालन तीन इमली पुल से बाईपास तरफ और बाईपास से तीन इमली तरफ किया जाए ताकि रोज ट्रैफिक की समस्या से जनता को निजात मिल सके ! 

ज्ञापन देने में छत्रसाल मंडल उपाध्यक्ष अर्पित पालीवाल के साथ रामेश्वर चौहान ,कृष्णा पंवार ,सोहेल पटेल ,दीपक कनहिया ,शुभम और नीरज मौजूद रहे !