अगले ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा : सहदेव यादव

देश में टेलेंट खोजने के लिए शुरू किया विशेष अभियान।यह बात आज अस्मीता खेलो इंडिया वूमंस लीग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शिरकत करने आए भारतीय भारोत्तोलन संघ के प्रसिडेंट, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट श्री सहदेव यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमने भविष्य में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अगले ओलिंपिक में ही हमारे 5-6 खिलाड़ी शिरकत करेंगे और पदक भी लेकर आएंगे।

अगले ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा : सहदेव यादव

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इन्दौर :-

आने वाले ओलिंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा और खिलाड़ी पदक भी लाएंगे।  हमने खिलाड़ियों को तैयार करना शुरू कर दिया है और 2028, 2032 और 2036 तक का प्लान हमने तैयार कर लिया है। खासकर महिला खिलाड़ियों के पदक जीतने की ज्यादा उम्मीदें हैं। इस बार भी टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता मीरा बाई चानू भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। 

देश में टेलेंट की कमी नहीं है और हम इसे खोजने की तैयारी शुरू कर दी है। हमने टेलेंट सर्च के लिए एक प्रोग्राम बनाया है। जिसके तहत हम हर राज्य में एक कैंप लगा रहे है, जिसमें छोटे बच्चों को सिलेक्ट करेंगे और फिर उनको तैयार करने के लिए एक शहर में पूरी सुविधाएं जुटाएंगे। यह प्रक्रिया पूरे देश में शुरू की जा रही है।

कोचों को भी दे रहे ट्रेनिंग 

वेटलिफ्टिंग खेल काफी जोखिम भरा होता है, छोटे बच्चों को इस खेल को कोच की निगरानी में ही करना चाहिए। कोचों को तैयार करने के लिए भी हमने इजिप्ट से एक विशेष अनुभवी कोच बुलाया है। जिसके द्वारा हम देश में कोच तैयार कर रहे है। तीन स्तर के कोचिंग  भी दी जा रही है। जिससे छोटो बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिल सकेगा। 

डोप टेस्ट में फंसने वालों से वसूलते है पेनल्टी

खिलाड़ी नशिली दवाईयां न ले इसके लिए हम काफी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाते है, हर स्पर्धा के पहले खिलाड़ियों और कोचों को हिदायत दी जाती है। इसके बावजूद भी कोई खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हो जाता है तो अब खिलाड़ी के साथ कोचों से भी पेनल्टी वसूली जा रही है। 

इस अवसर पर श्री एस.एच.आनंद गौड़ा, कर्नाटक (मानद महासचिव भारतीय भारोत्तोलन संघ), के . सुब्रमण्यम, कर्नाटक (चेयरमैन टेक्निकल कमिटी भारतीय भारोत्तोलन संघ, इंटरनेशनल केटेगरी 1 रेफरी वेटलिफ्टिंग, कंपटीशन डायरेक्टर अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन लीग) के साथ डॉ शरद नागर, उज्जैन, सचिव मध्य प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन भी विशेष रूप से उपस्थित थे।