31 दिसंबर की रात को बंद रहेगा खजराना गणेश मंदिर

खजराना गणेश मंदिर इंदौर में 31 दिसंबर की रात 10.30 बजे के बाद से दर्शन नहीं हो सकेंगे। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण यह फैसला लिया गया है। नए साल के शुरू होने पर रात 12 बजे भक्त मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे।

31 दिसंबर की रात को बंद रहेगा खजराना गणेश मंदिर
khajrana mandir

इस साल नए साल की शुरुआत में भक्त नहीं कर सकेंगे दर्शन

कोरोना इफेक्टः 21 जनवरी से तिल चतुर्थी का मेला भी स्थगित

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

खजराना गणेश मंदिर प्रशासक व निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा खजराना गणेश मंदिर प्रबंधक समिति की खजराना गणेश मंदिर कार्यालय में मीटिंग हॉल में ली गई। बैठक में सहायक पुलिस कमिश्नर जीके राठौर, एसडीएम शाश्वत शर्मा, पुजारी पंडित मोहन भट्ट, पंडित अशोक भट्ट, भक्त मंडल के अरविंद बागडी, वासुदेव, कार्यालय प्रबंधक प्रकाश दुबे व अन्य उपस्थित थे।

खजराना गणेश मंदिर प्रशासक व आयुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये गये कि कोरोना के कारण रात्रि 11 बजे से कर्फ्यू होने के कारण 31 दिसंबर 2021 को रात्रि 10.30 बजे बाद खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। मंदिर 1 जनवरी को ही सुबह नियत समय पर खुलेगा।

रात 11 बजे तक खाली करवाना है मंदिर

दर्शन रात्रि 11 बजे बाद नहीं हो सकेंगे,  ताकि रात्रि 11 बजे से कर्फ्यू लगने पर मंदिर प्रांगण खाली हो सके। इसी के साथ कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जनहित में तिल चतूर्थी 21 जनवरी 2022 से लगने वाला मेला स्थगित किया गया है।  तिल चतुर्थी पर खजराना गणेश मंदिर परिसर में मेला आयोजित नही किया जावेगा। 

साफ-सफाई का रखा जाएगा ध्यान

इसके साथ ही मंदिर प्रशासक व आयुक्त सुश्री पाल द्वारा केलेण्डर वर्ष के 1 जनवरी 2022 को मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के संबंध में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में जिसमें प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।