पुलिस टीम से ही रायफल छीन भाग गए थे बदमाश

कर्नल एकेडमी स्कूल में डाका डालने पहुंचे बदमाशों ने पहले तो गार्ड की बंदूक छीनी और जब पुलिस टीम उन्हें पकड़ने पहुंची तो बदमाश पुलिस से ही रायफल छीनकर भाग गए। खैर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे छीनी गई रायफल भी बरामद कर ली है। शेष बदमाश हाथ नहीं आए हैं।

पुलिस टीम से ही रायफल छीन भाग गए थे बदमाश
IG Indore Rural PC

कर्नल एकेडमी स्कूल में डाका डालने आए बदमाशों में से एक गिरफ्तार

पुलिस टीम से छीनी गई रायफल बरामद, शेष बदमाशों की तलाश जारी

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

एसपी ग्रामीण भगवत सिंह विरदे ने बताया कि 6 जनवरी की रात पांच अज्ञात बदमाश कर्नल एकेडमी स्कूल सिग्नल विहार गागलाखेड़ी में घुसे और गार्ड प्रकाश पिता रामकिशन के साथ मारपीट कर उसकी गन व मोबाईल छीनकर भाग गए। इसके बाद अर्जुन बहादुर निवासी कर्नल एकेडमी स्कूल के मकान के चैनल गेट का ताला तोड़कर अन्दर घुसे दो बदमाशों में से एक ने कट्टा दिखाकर अर्जुन की मां किरन बहादुर को धमकाकर कहा कि बताओ माल कहां है, नहीं तो गोली मार देंगे।

पर घर के सभी सदस्यों के जान जाने और पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस के तत्काल मौके पर पहुंचने के कारण बदमाश जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर भी पथराव किया और पुलिस से भी रायफल छीनकर भाग गये थे। इसके बाद पुलिस जोर-शोर से बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

रायफल साथ लेकर घूम रहा था बदमाश

इस बीच पुलिस को 17 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती की घटना में एक संदेही आकेश निवासी कदवाल को कुछ लोगों ने पुलिस की छीनी गई बंदुक लिये देखा है। इस पर पुलिस टीम ने आकेश उर्फ आकाश पिता अर्जुन बघेल उम्र 20 साल को पिपलडेरिया में दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ करनें पर अपने साथी सोमला, कलम, राजू एवं मुकेश के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आकेश से पुलिस टीम से छीनी गई रायफल भी बरामद की गई।  

पुलिस टीम

अति. पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के नेतृत्व में थाना प्रभारी बडगोंदा अमित कुमार, उपनिरीक्षक अजबसिंह यादव, उनि गुलाब सिंह रावत, उनि आशिक हुसैन, सउनि सखाराम जामोद, सउनि सुरेशचन्द्र परमार, प्र. आर. 1204 राकेश, प्र.आर. 1802 रियाज खान, प्र.आर. 2005 विजय चौहन, आर. 2332 मुन्नालाल यादव व सायबर सेल आर. 129 आकाश कलमे, आर. 673 रोहित लाहिया, आर. रवि तिवारी व आर. 924 संदीप कास्डे।