ब्रांडेड कंपनियो के नाम से बनाते थे नकली फेस पाउडर
क्राइम ब्रांच इंदौर ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली फेस पावडर बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा और नके कब्जे से पोंड्स, नीविया, वाइल्ड स्टोन, संतूर जैसी कंपनियों के नाम से बनाया गया 10 लाख का माल बरामद किया।
क्राइम ब्रांच इंदौर ने बड़े गैंग का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
पोंड्स, नीविया, वाइल्ड स्टोन, संतूर के नाम से 10 लाख का माल बरामद
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त क्राइम ब्रांच राजेश हिंगणकर ने बताया कि क्राइम ब्राँच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना चंदन नगर इंदौर के गीतानगर के एक मकान मे ब्राँडेड कपनी पोंड्स, नीविया, वाइल्ड स्टोन, संतूर, डर्मीकूल, नाइसिल जैसी कंपनियों के नाम से नकली पाउडर बनाने का काम चल रहा है।
थाना चंदन नगर व क्राईम ब्राँच ने संयुक्त कार्यवाही की। आरोपी ब्राँडेड कंपनी के खाली छोटे-बड़े डिब्बे सांवेर रोड के कबाड़ियों से 10 से 15 रुपये में खरीदकर, उसमें नकली पाउडर भरकर 40 से 80 रुपये में बेचते थे। मौके पर 8 से 10 लाख रुपये का माल मिला है। आरोपियों के खिलाफ थाना चंदन नगर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में पता चला कि ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली पाउडर बनाने का काम काफी समय से कर रहे है। माल इंदौर व आसपास के देहाती छोटे क्षेत्रों में बेचने के लिए भेजते हैं।
पकड़े गए आरोपी
ईस्माइल पिता कुरवान हुसैन उम्र 80 साल निवासी सैफी नगर इदौर, हकीमुद्दीन पिता अजगर अली उम्र 58 साल निवासी 26 नूरानी नगर इदौर और मुकेश पिता दामोदर सिंह राठौर उम्र 50 साल निवासी 21 गीतानगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।