झंवर कोल्ड स्टोर के मालिक ने दी किसानों के नुकसान की भरपाई का वादा
भारतीय किसान संघ तहसील सांवेर के बैनर तले सांवेर तहसील के शिप्रा टप्पा कार्यालय के सामने 3 दिन से अनिश्चितकालीन धरना 6 अक्टूबर रात 10:30 बजे को सांवेर तहसील अध्यक्ष महेश राठौड़ ने समाप्त करने की घोषणा की। झंवर कोल्ड स्टोर के मालिक ने किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने का वादा किया। इसके बाद धरना खत्म हुआ।
किसानों की संगठित शक्ति तथा दृढ़ संकल्प के सामने झुका झंवर कोल्ड स्टोर मैनेजमेंट
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, तहसीलदार ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव, डीएसपी क्राइम ब्रांच अनिल चौहान, हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी, भारतीय किसान संघ के पदाधिकार मालवा प्रांत अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या, जिला अध्यक्ष कृष्णपालसिंह राठौड़, जिलामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सुनील राठौड़, तहसील अध्यक्ष महेश राठौड़, तहसील मंत्री सिंगाराम चौधरी की उपस्थिति में क्षेत्र के किसानों तथा झंवर कोल्ड स्टोर के प्रतिनिधि के बीच 5 घंटे तक चर्चा का दौर चला।
इन शर्तों पर हुआ समझौता
उसके बाद सभी के बीच यह समझौता हुआ किसानों का आलू का कोल्ड स्टोर का भाड़ा तथा हम्माली किसान को वहन करनी पड़ेगी और स्टोर मालिक को कंपनी के बिज्जू का पैसा 24 रुपए किलो, जिस किसान का पंजाब का आलू बीज था उसका 14 रुपए किलो, जिन किसान का चिप्स, लोकल बीज व राशन का आलू था वह 8 रुपए किलो, राशन का गुल्ला 5 रुपए किलो, राशन की छर्री 3 रुपए किलो का पैसा किसान को देना होगा।
किसान का कोई माल 50 फीसदी डैमेज हो गया है और उसमें किसान की सहमति है, तो वहां छटाई करके किसान ले जाना चाहे, तो छटाई करके ले जा सकता है। छटाई खर्च स्टोर मालिक को देना होगा। बाकी का 50 फीसदी डैमेज का पैसा स्टोर मालिक को देना होगा। किसान का पैसा प्रशासन के माध्यम से तीन किस्तों में चेक के माध्यम से दिलाया जाएगा। बाकी कुछ माल स्टोर मालिक खराब स्थिति का छटाई करके किसानों के माध्यम से मंडी में बेच कर बाकी का भाव अंतर किसान को देगा। यह सारा कार्य प्रशासन, हॉर्टिकल्चर के अधिकारी और भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि की निगरानी में होगा।
प्रशासन ने की थी कार्रवाई
बता दें कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने 3 दिन धरना चलाया तब जाकर बात बनी। इसको लेकर प्रशासन ने भी स्टोर मालिक के खिलाफ धारा 407 के अंतर्गत केस तथा 4500 क्विंटल काबुली चना व 1560 क्विंटल सोयालेसिथिन जप्त करने की कार्रवाई की थी।
इन्होंने दिया था धरना
धरने पर क्षेत्र के प्रभावित किसान तथा सांवेर तहसील के पदाधिकारी सांवेर तहसील अध्यक्ष महेश राठौड़, सांवेर तहसील मंत्री सिंगाराम चौधरी, प्रेमनारायण चौधरी, उदयभानसिंह तवर, जिला अध्यक्ष कृष्णपालसिंह राठौड़, जिला मंत्री धर्मेंद्र चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सुनील राठौड़, जिला उपाध्यक्ष नानूराम चौधरी, विक्रमसिंह तंवर, देवास जिला मंत्री शेखर पटेल, प्रांताध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या, प्रांत कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल, पूर्व प्रांत अध्यक्ष कमलसिंह आंजना तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी मौजूद रहे।