व्यापारियों से बकाया राशि को लेकर किसानों का छावनी मंडी में घेराव
कई दिनों पहले बेचे गए गेहूं की राशि जय लक्ष्मी फूड्स द्वारा नहीं दिए जाने पर आक्रोशित किसानों ने मंडी का घेराव किया ! किसानों का आरोप हे कि व्यापारी जानबूझकर किसानों का पेमेंट रोक कर बैठा हे !

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
आज सुबह छावनी मंडी में सैकड़ों किसानों और किसान संगठन ने मंडी प्रशासन का घेराव किया और मंडी प्रशासन पर व्यापारियों को अनुचित लाभ देने का आरोप भी लगाया वही प्रशासन से गेहूं की बकाया राशि तत्काल दिए जाने की भी मांग करी !
दरअसल व्यापारियों ने गेहूं निर्यात पर पाबंदी लगाए जाने का बहाना ढूंढ किसानों की राशि रोकना शुरू कर दी हे और 20 से 25 दिन तक पेमेंट नहीं किया जा रहा हे , वही मंडी अधिनियम मे स्पष्ट लिखा है की बेची हुई फसल का पेमेंट 48 घंटे से ज्यादा व्यापारी द्वारा नहीं रोका जा सकता और उसके बाद 2% प्रतिदिन की राशि व्यापारियों को किसानों को देना होगी !
जब इस बारे में मंडी प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लगभग 47 लाख की राशि हम व्यापारी से वसूल चुके हें और इससे कहीं ज्यादा राशि अभी वसूली जाना बाकी हे जिसके लिए व्यापारी की संपत्ति भी हम बेचने का प्रयास कर रहे हैं !
यह पहला मौका नहीं हे जब किसानों की फसल की राशि व्यापारियों द्वारा बहाना बनाकर रोकी गई हे इसके पहले भी व्यापारियों की मनमानी चलती आई हे जिस पर मंडी प्रशासन कभी भी ध्यान नहीं देता हे !
इस बारे में दिलीप मुकाती उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ इंदौर का कहना हे की हमारे द्वारा पहले भी मंडी सचिव को मौखिक रूप से चेतावनी दी गई हे और अगर अभी भी मंडी प्रशासन नहीं जागा तो हमें किसानों के हित में मैदान में उतरना पड़ेगा ! व्यापारी जिस निर्यात पाबंदी का बहाना बनाकर किसानों की राशि रोके बैठे हैं वह गेहूं निर्यात पाबंदी के पहले ही बेचा गया था ! कहीं ना कहीं व्यापारियों की मंशा गलत हे और हम इसका विरोध करते हें