देश के सबसे स्वच्छ शहर में सूअरों का कब्जा

निगम की गलतियों के कारण निगम के कर्मचारी हो रहे परेशान गलत नीतियों के चलते शहर के बीचो बीच हो रहा सूअर पालन

देश के सबसे स्वच्छ शहर में सूअरों का कब्जा

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

शहर के बीचो बीच अधूरी पड़ी MR 9 रोबोट चौराहे के पास में धड़ल्ले से सूअर पालन किया जा रहा हे  !  मामले में कई बार क्षेत्रीय रहवासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायतें और कार्यवाही की गई लेकिन इतनी बार कार्रवाई के बाद भी सूअर पालक क्षेत्र में धड़ल्ले से सूअर पालन कर रहे हैं !

मौके पर कई बार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की गई  लेकिन नतीजा हमेशा  सिफर रहा !  क्षेत्रीय रहवासियों का कहना हे  क्योंकि MR 9  अधूरी पड़ी हे  रोबोट चौराहे के पास में  अवैध मटन मार्केट  और सब्जी मार्केट लगने लगी हे  जिसका अपशिष्ट और गंदगी सूअरों को सहजता से खुराक के रूप में उपलब्ध रहता है जिसके कारण सूअर पालको के लिए यह जगह पहली पसंद बन गयी और निगम द्वारा इन पर कभी कोई कार्यवाही नहीं की जाती हे  !

दरअसल MR 9 को बनाने का काम इंदौर विकास प्राधिकरण का था जो अवैध कब्जों के चलते कभी भी पूरी नहीं हो पाई और वर्ष 2012 में इंदौर विकास प्राधिकरण ने MR 9  के काम को खत्म कर दिया ! अब यह बीड़ा  इंदौर नगर निगम द्वारा उठाया गया है लेकिन निगम द्वारा भी इस और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है !  MR 9  जोकि आस्था टॉकीज से बायपास  तक बननी  थी लेकिन रोबोट चौराहे के थोड़ा आगे जाकर खत्म हो गई  !  सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बिल्कुल भी नहीं होने से यहां पर  एक तरफ अवैध मटन मार्केट लगने लगा और दूसरी और सब्जी मंडी !   वार्ड 37  और 40 की सीमा में आने वाली अधूरी  रोड और  मटन मार्केट की शिकायत कई बार तत्समय पार्षद संजय कटारिया और सुनील पाटीदार द्वारा की जाती रही  लेकिन निगम का ध्यान कभी भी इस और नहीं गया  और स्वच्छता में नंबर वन आ रहे शहर के नंबर कटवाने में निगम के अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे !