18,35,316 मतदाता करेंगे इंदौर के महापौर और पार्षदों के चुनाव का फैसला
इंदौर के कुल 85 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 18.35 लाख
इंदौर के कुल 85 वार्ड इंदौर के महापौर और 85 पार्षदो के भाग्य का फैसला 6 जुलाई 2022 को करेंगे !
द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।
वर्ष २०१५ में २९ गांवों को निगम सीमा में मिलाकर कुल वार्ड संख्या ८५ कर दी गई थी ! जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की संख्या ४६ से बढ़कर ६७ हो गई थी वहीं कांग्रेस के २२ पार्षदों की संख्या घटकर १४ रह गई थी !
पिछले १५ साल से इंदौर नगर निगम में भाजपा की सत्ता काबीज है, वर्ष २०१५ में भाजपा की मेयर मालिनी गौड़ ने कांग्रेस की प्रत्याशी अर्चना जायसवाल को तकरीबन २.८ लाख मतों से पराजित किया था ! मालिनी गौड़ के महापौर बनते हैं उन्होंने इंदौर को देश के स्वच्छता शहरों में पहला स्थान दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी !
15 सालों में कांग्रेस लगातार अपना जनाधार इंदौर में खोती जा रही हे , विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहे संजय शुक्ला इस बार बतौर महापौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में है ! भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में उनके द्वारा दावे किए जा रहे हैं की इस बार वह महापौर चुनाव में भी एक बड़ा उलटफेर करने में कामयाब होंगे साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि उन्हें हर जगह बहुत बड़ा समर्थन भी मिल रहा है ! देखना रोचक होगा।
इस बार संजय शुक्ला का जादू विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अलावा पूरे इंदौर में चल पाता है या नहीं ? वैसे ज़मीनी स्तर पर से जो ख़बरें आ रही हे उससे संकेत भी मिल रहे हैं की कहीं न कहीं कांग्रेस संघठन पूरी तरह से मैदान नहीं पकड़ पाया हे और जो भी मेहनत जनसमपर्क के दौरान की जा रही हे वह संजय के निजी दोस्तों द्वारा ही की जा रही हे !